दिल्ली की इन 10 खास सीटों पर आप का क्लीन स्वीप, बीजेपी-कांग्रेस आसपास नहीं

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। यहां पर हम उन 10 सीटों के बारे में बताएंगे जहां सर्वाधिक और न्यूनतम मतदान हुआ और यह जानना जरूरी है कि किस पार्टी ने इन सीटों पर कब्जा किया है।

दिल्ली की इन 10 खास सीटों पर आप का क्लीन स्वीप, बीजेपी-कांग्रेस आसपास नहीं
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप को प्रचंड बहुमत 

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के सभी 70 सीटों के नतीजे अब सामने आ चुके हैं। इस चुनाव में नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में रहे। आम आदमी पार्टी 70 में से 63 सीटों पर आगे है। यहां हम उन पांच-पांच सीटों के बारे में बताएंगे जहां सर्वाधिक और न्यूनतम मतदान हुआ था। इसके साथ यह भी बताएंगे कि ये सभी सीटें किसके खाते में गईं। 

दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए शनिवार यानि 8 फरवरी को  को 62.59 फीसद मतदान हुआ। उत्तर-पूर्व जिले में औसतन 68.58 फीसद मतदान हुआ जबकि नई दिल्ली जिले में औसतन 56.24 फीसद मतदान रहा।अगर विधानसभा क्षेत्रों की बात है तो मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़े पैमाने पर मतदान हुआ। बल्लीमारन में सर्वाधिक 71.58 फीसद व दिल्ली कैंट में सबसे कम 45.36 फीसद मतदान हुआ है।

 

जिन पांच सीटों पर सर्वाधिक मतदान हुआ उन सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी की जीत हुई है। 

 

  • बल्लीमारान- 71.58 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के इमराम हुसैन जीते, बीजेपी की लता की हार
  • सीलमपुर- 71.22 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के अब्दुल रहमान की जीत बीजेपी के कौशल कुमार मिश्रा हारे
  • मुस्तफाबाद- 70.55 फीसद मतदानआम आदमी पार्टी के हाजी यूनुस की जीत, बीजेपी के प्रत्याशी जगदीश प्रधान हारे
  • गोकलपुर- 70.51 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के सुरेंद्र कुमार की जीत बीजेपी के रंजीत सिंह हारे
  • मटियामहल- 70.38 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के शोएब इकबाल की जीत बीजेपी के रवींद्र गुप्ता हारे

जिन पांच सीटों पर सबसे कम मतदान हुआ उन पांच सीटों पर भी आम आदमी पार्टी ने कब्जा कर लिया।

  • नांगलोई जाट- 56.70फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के रघुविंदर शौकीन की जीत
  • आर के पुरम- 56.62 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी की प्रमिला टोकस की जीत
  • महरौली- 56.53 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के नरेश यादव की जीत 
  • नई दिल्ली- 52.15 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल की जीत
  • दिल्ली कैंट- 45.36 फीसद मतदान आम आदमी पार्टी के वीरेंद्र सिंह कादियान की जीत

दिल्ली विधानसभा चुनाव में 62.59 फीसद मतदान हुआ था। अगर पुरुष और महिला की बात करें तो 62.62 फीसद पुरुष और 62.55 फीसद महिला मतदाताओं ने मतदान किया। लोकसभा चुनाव 2019 में 60.5 फीसद मतदान हुआ था। इसका अर्थ यह है कि लोकसभा चुनाव की तुलना में लोग घरों से बाहर ज्यादा निकले और दो फीसद अधिक मतदान हुआ है। लेकिन 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान 4.33 फीसद कम रहा।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर