नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का दूसरा दिन काफी हंगामेदार रहा. दूसरे दिन की शुरूआत में ही सदन में AAP विधायकों ने बीजेपी के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी की जिसके बाद सदन को 10 मिनट तक के लिये स्थगित तक करना पड़ा। दरअसल आम आदमी पार्टी के बुराडी से विधायक संजीव झा ने CBI से जुड़े एक मामले पर बोलते हुये कहा कि CBI उन पर और उनके एक विधायक साथी के खिलाफ जाँच करने की तैयारी में है। इस पर संजीव झा ने सदन में बोलते हुये कहा कि "कुछ दिनों पहले DTC के अधिकारी जिन्हें CBI ने गिरफ़्तार किया था. उस मामले को लेकर मुझे कुछ पत्रकारों का फ़ोन आया और बताया कि इस अधिकारी से पूछताछ के ज़रिये CBI इस बात की जाँच कर रही है कि कुछ विधायकों द्वारा DTC कर्मचारियों के ट्रांसफ़र-पोस्टिंग को लेकर चिट्ठियाँ लिखी गयी है और अब बताया जा रहा है कि इन चिट्ठियों का हवाला देकर CBI उन विधायकों पर कार्यवाही कर सकती है।"
संजीव झा ने कहा कि 'एक विधायक के पास ऐसे कई लोग आते हैं मदद माँगने के लिये और उस पर विधायक भी मदद की कोशिश करते हैं लेकिन इस मामले में ग़लत तरीक़े से संदेश देने की कोशिश की जा रही है ताकि किसी तरह विधायकों के ख़िलाफ़ मामला तैयार किया जा सके। जिन दो विधायकों का नाम लिया जा रहा है उसमें बुराडी से विधायक संजीव झा और सुल्तानपुरी माजरा से विधायक मुकेश अहलावत शामिल है।'
इस मुद्दे पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में बोलते हुये कहा कि 'इस तरह की कोशिशों से हमें डराने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम डरने वाली नहीं है। आज की चर्चा का विषय वो खबर थी जो अख़बारों में छपी है कि किसी विधायक ने DTC के कर्मचारी की पोस्टिंग के लिए चिट्ठी लिखी थी। ये तो मजाक हो गया कि एक दूर के ड्राइवर की पोस्टिंग के मामले की जांच CBI करेगी, हमारे खिलाफ ED, CBI, तोता-मैना छोड़ रखा है लेकिन कुछ मिल नहीं रहा तो कुछ ऐसी चिट्ठियां ही ढूंढ लो। ये CBI के इतिहास में सबसे टुच्चा काम होगा, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।'
मनीष सिसोदिया ने कहा कि 'इन अधिकारियों की कैसी नौकरी हो गई है ? इन लोगों की भी मजबूरी है। बहुत सारे लोग मेरे पास भी आते हैं मदद माँगने के लिये लेकिन इसमें भ्रष्टाचार ढूंढ रहे हैं। कुल मिलाकर डराने का खेल है लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। वैसे ये ट्रांसफर, पोस्टिंग का मामला बहुत सेंसिटिव है, मैंने सुना कि कुछ दिनों पहले एक ADM का रातों रात ट्रांसफर कर दिया, क्योंकि उसने अपने आका को पैसा नहीं दिया था, लेकिन वहां ट्रांसफर के लिए चिट्ठी नहीं नोट चलते थे। विधायक के चिठ्ठी लिखने की सीबीआई जांच होगी, मैं सौरव भारद्वाज के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए निंदा करता हूं।'
इस पर AAP विधायक ऋतुराज झा ने सदन में कहा कि बीजेपी CBI का ग़लत इस्तेमाल करती है। जिसके बाद सभी विधायक स्पीकर के नज़दीक पंहुचकर बीजेपी के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे। हंगामा बढ़ा तो स्पीकर ने 10 मिनट के लिये सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया। थोड़ी देर बाद जब सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुयी तो स्पीकर ने कहा कि 280 में प्रस्तावित विषयों को पढ़ा हुआ माना जाये और CBI वाले मुद्दे पर ही चर्चा की जाए। इसके बाद स्पीकर ने AAP विधायक सौरभ भारद्वाज को इस विषय पर चर्चा शुरू करने के लिये कहा जिस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताते हुये कहा कि ये सर्वसहमति से तय नहीं हुआ है कि इस मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिये। इस विषय में चर्चा के लिये पहले से जानकारी दी जानी चाहिये थी। ये ग़लत तरीक़े से सदन की कार्यवाही चल रही है। इस पर बीजेपी विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और फिर स्पीकर ने सभी बीजेपी विधायकों को सदन से मार्शल आउट कर दिया। हंगामे और चर्चा के बाद अंत में दिल्ली विधानसभा में विधायकों के खिलाफ CBI के दुरुपयोग के आरोप पर निंदा प्रस्ताव पास कर दिया गया।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।