Delhi Covid: दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, 1118 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट 6.5% हुई, एक्टिव केस 3177 हुए

Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 1118 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में कोविड से 2 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में अभी कोविड के 3177 सक्रिय मामले हैं।

covid
दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले 

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है। आज 1000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सकारात्मकता दर 6.50 प्रतिशत है और 24 घंटों में कोविड से 2 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में 1118 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 500 मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब 3177 सक्रिय मामले हैं।

इससे पहले 11 मई को दिल्ली में पिछली बार एक हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए थे, तब सकारात्मकता दर 3.34 प्रतिशत थी। यह लगातार पांचवां दिन है जब दिल्ली में एक दिन में 600 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। मंगलवार को सामने आए नए मामलों के साथ दिल्ली में कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 19,14,530 हो गई और मरने वालों की संख्या 26,223 हो गई है। 

दिल्ली ने सोमवार को 614 नए कोविड​​-19 मामले सामने आए थे, जबकि सकारात्मकता दर 7.06 प्रतिशत थी। रविवार को 735 नए मामले सामने आए थे और बीमारी के कारण तीन मौतों की सूचना मिली थी, जबकि सकारात्मकता दर 4.35 प्रतिशत थी। शनिवार को 795 मामले सामने आए थे।

अभी 1910 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 149 मरीज अस्पताल में हैं। 9582 कोविड बेड्स में से 9433 खाली हैं। 48 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं, 8 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। 20 मरीज दिल्ली से बाहर के हैं।

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,594 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,32,36,695 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 50,548 हो गई है। संक्रमण के कारण छह और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,777 हो गयी है। 

देश में पिछले 24 घंटो में सामने आए कोरोना के 8,084 मामले, 10 की हुई मौत

दिल्ली में बढ़े कोरोना केस, 795 नए मामले आए सामने, सक्रिय मामले 2247 हुए

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर