दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने LNJP और GTB अस्पताल में बढ़ाई बेड की संख्या 

दिल्ली में कोरोनोवायरस मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने एलएनजेपी सहित अपनी दो अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है।

DELHI CORONA PATIENT BED
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने LNJP और GTB अस्पताल में बढ़ाई बेड की संख्या  

नई दिल्ली:  दिल्ली में संडे को पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,485 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले दिन दर्ज किए गए 1,520 मामलों की तुलना में मामूली गिरावट देखी गई। इस बीच किसी कोविड मरीज की मौत नहीं हुई।स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,997 हो गई है, जबकि कोविड संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत है।

वहीं दिल्ली में बढ़ रहे कोविड मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में है और आवश्यक कदम उठा रही है, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने लोकनायक व जीटीबी अस्पताल में 500 बेड बढ़ा दिए हैं, इन दोनों अस्पतालों में अभी 850 बेड आरक्षित हैं, जिसमें से 228 आइसीयू बेड शामिल है, अब मौजूदा समय LNJP hospital में 450 व जीटीबी अस्पताल में 400 बेड आरक्षित रखे गए हैं।

ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,52,388 हो गई है

वहीं राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1,204 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 18,52,388 हो गई है। होम आइसोलेशन में इलाज किए जा रहे कोविड रोगियों की संख्या 4,358 है।नए मामलों के साथ, मामलों की कुल संख्या अब 18,84,560 हो गई है, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,175 है। बुलेटिन के अनुसार, राजधानी शहर में कोविड की मृत्युदर 1.39 प्रतिशत है।इस समय कोविड से उबरे लोगों की संख्या 920 है।

अब तक कुल 3,35,24,502 लोगों का टीकाकरण हो चुका है

पिछले 24 घंटों में कुल 30,398 नए टेस्ट - 21,329 आरटी-पीसीआर और 9,069 रैपिड एंटीजन - किए गए, कुल मिलाकर 3,78,84,978 टेस्ट किए गए, जबकि पिछले 24 घंटों में 83,131 टीके लगाए गए - 12,112 पहली खुराक, 42,226 दूसरी खुराक और 28,793 एहतियाती खुराक। शहर में अब तक कुल 3,35,24,502 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

कोरोना से जंग के लिए एक और टीका, SII के Covovax को NTAGI ने दी मंजूरी

देश में दो से अधिक महीने बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार

देश में दो महीने से भी ज्यादा समय के बाद कोरोना वायरस की संक्रमण दर एक प्रतिशत के पार पहुंच गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,157 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,82,345 हो गई। देश में संक्रमण से 26 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,869 हो गई है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर