Delhi Covid Cases: दिल्ली में 923 नए मामले, 7 महीने बाद सबसे ज्यादा केस, सरकार सख्त, लगाया 86.33 लाख का जुर्माना

दिल्ली समाचार
पुलकित नागर
पुलकित नागर | SPECIAL CORRESPONDENT
Updated Dec 29, 2021 | 20:41 IST

Delhi Coronavirus: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 923 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस 2100 से ज्यादा हो गए हैं। इसी के चलते दिल्ली सरकार भी सख्ती बरत रही है।

covid 19
एक दिन में कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी की बढ़ोतरी 
मुख्य बातें
  • 1000 के करीब पहुंचे दिल्ली में कोरोना के नए मामले
  • 30 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले
  • कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सिर्फ एक दिन में लगाया गया 86.33 लाख रुपए का जुर्माना

Delhi Covid Updates: दिल्ली में कोविड 19 के मामलों में तेजी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटों में 923 नए मामले सामने आए हैं। करीब 7 महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए हैं। 30 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए हैं। 30 मई को 946 केस आए थे। एक दिन में कोरोना के आंकड़े में 86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कोरोना संक्रमण दर 1.29 फीसदी हुई। ये 7 महीने में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है। सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है। अब एक्टिव केस की संख्या 2191 है। ये 19 जून के बाद सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। 19 जून को 2372 का आंकड़ा था।

अच्छी बात है कि 24 घंटे में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। अभी कोविड से मौत का आंकड़ा 25,107 है। 

  • होम आइसोलेशन में 1068 मरीज
  • सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.15 फीसदी
  • रिकवरी दर 98.11 फीसदी
  • कुल आंकड़ा 14,45,102
  • 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए 344 मरीज, कुल आंकड़ा 14,17,804
  • 24 घंटे में हुए 71,696 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,25,75,392 (RTPCR टेस्ट 64,233 एंटीजन 7463)
  • कंटेनमेंट जोन की संख्या- 502
  • कोरोना डेथ रेट- 1.74 फीसदी

Delhi Covid Guidelines: दिल्ली में येलो अलर्ट लागू, स्कूल-कॉलेज-सिनेमा बंद, मेट्रो से लेकर शादी समारोह तक के लिए गाइडलाइंस लागू

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार सख्ती भी बरत रही है। कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर सिर्फ एक दिन में 86.33 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। 69 FIR दर्ज की गई हैं। केवल 28 दिसंबर को दिल्ली सरकार की इंफोर्समेंट एजेंसी ने 86 लाख 33 हजार 700 का चालान किया। कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन के सबसे ज्यादा मामले उत्तरी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली से आए हैं, 28 दिसंबर को मास्क ना लगाने के चलते पूर्वी और उत्तरी दिल्ली में सबसे ज्यादा चालान काटे गए। उत्तरी दिल्ली में 739 और पूर्वी दिल्ली में 638 उल्लंघन की घटनाएं देखी गईं, जो कि दिल्ली के कुल 11 जिलों में सबसे ज्यादा रहीं। मास्क ना लगाने, शारीरिक दूरी का पालन न करने और भीड़ इकट्ठी करने के कुल 4392 मामलों में प्रशासन की तरफ से बीते दिन यानी 28 दिसंबर को 86,33,700 का जुर्माना लगाया जा चुका है और कुल 69 FIR भी दर्ज की गई हैं।

दिल्‍ली में 500 के करीब पहुंचे नए कोविड केस, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया- क्‍यों आया मामलों में यूं अचानक उछाल?

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर