Delhi Covid Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार, 16 जून के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौतें

दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। रविवार को राजधानी में 22 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं जबकि 17 रोगियों की मौत हुई है।

Delhi Logs 22,751 New Covid Cases, Positivity Rate At 23 Percent
दिल्ली में कोरोना की डरावनी रफ्तार, मौत का आंकड़ा भी बढ़ा 
मुख्य बातें
  • दिल्ली में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही है बढ़ोत्तरी
  • राजधानी में कोरोना संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए
  • पिछले साल एक मई के बाद से किसी एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं

Delhi Covid Cases Today: दिल्ली में रविवार को कोविड-19 से 17 और लोगों की मौत हो गई वहीं संक्रमण के 22,751 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 23.53 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंकड़ों के मुताबिक, 24 घण्टे में दिल्ली में 22,751 नए मामले सामने आए हैं जो करीब 8 महीने में सबसे ज्यादा मामले हैं। इससे पहले 1 मई को दिल्ली में 25,219 केस सामने आए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,618 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 44 वेंटिलेटर पर हैं।

संक्रमण की दर में बढोत्तरी

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर 23.53 फीसदी हो गई है जो आठ महीने में सबसे अधिक है। 7 मई, 2021 को यह पॉजिटिविटी दर 24.91 फीसदी थी। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 60,733 हो गई है जो करीब साढ़े 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 16 मई 2021 को यह आंकड़ा 62,783 था। 

ये भी पढ़ें: 5 दिन में कोविड से उबरे दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल, बढ़ते केस के बीच लॉकडाउन पर कही ये बात

16 जून बाद सबसे अधिक मौतें

24 घंटे में 17 मरीजों की मौत हैं जो 16 जून के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत हुई हैं। 16 जून को 25 मरीजों की मौत हुई थी। राजधानी में इस समय होम आइसोलेशन में 35,714 मरीज हैं और सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 3.91 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.45 फीसदी पर आ गया है। 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 10,179 है और कुल आंकड़ा 14,63,837 तक पहुंच गया है।  24 घंटे में हुए 96,678 टेस्ट हुए जिसकी बदौलत टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,34,83,752 हो गया है जिसमें RTPCR टेस्ट 79,954 और एंटीजन 16,724 शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:  Assembly Elections 2022: चुनावी फतह की तैयारी में 'आप', अरविंद केजरीवाल का 'जीत मंत्र'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर