Delhi: पिछले 24 घंटे में 108 लोगों की हुई मौत, राजधानी में कोरोना के मिले नए 3,726 केस

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 50,670 टेस्ट हुए। राजधानी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,70,374 है इनमें से 5,28,315 मरीजों को या तो डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Delhi records 3,726 coronavirus cases 108 deaths in 24 hours
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 108 लोगों की हुई मौत।  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना के नए 3726 केस मिले जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 108 लोगों की जान गई। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक दिल्ली में कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या बढ़कर 5.70 लाख से ज्यादा हो गई है। इस महामारी से अब तक 9174 लोगों की जान जा चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी में पिछले 24 घंटे में 50,670 टेस्ट हुए। राजधानी में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 5,70,374 है इनमें से 5,28,315 मरीजों को या तो डिस्चार्ज कर दिया गया है या वे ठीक हो गए हैं। राजधानी में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 32,885 है और इनमें से 20,456 होम आइसोलेशन में हैं।

Corona Delhi

पहले 2400 रुपए लगते थे
दिल्ली सरकार ने इस महामारी के प्रकोप पर रोक लगाने के लिए आरटी-पीसीआर टेस्टिंग की कीमत भी कम कर दी है। निजी प्रयोगशालाओं को अब आरटी-पीसीआर टेस्ट 800 रुपए में करना होगा। इस आदेश से पहले निजी प्रयोगशालाओं में आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 2,400 रुपए था। 

केजरीवाल ने किया ट्वीट
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैंने दिल्ली में आरटी-पीसीआर जांच की दरें घटाने का निर्देश दिया है। सरकारी प्रतिष्ठानों में तो यह जांच नि:शुल्क की जा रही है लेकिन इससे उन लोगों को फायदा होगा जो निजी लैब में जांच करवाने जाते हैं।' दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा कि इस बाबत आदेश तत्काल जारी किए जाएंगे। 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर