दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, लॉकडाउन लगाने की फिलहाल योजना नहीं: सीएम केजरीवाल

Corona Cases in Delhi : सीएम अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा लहर 'पहले से कहीं ज्यादा गंभीर है।' 

Delhi under 4th wave of Covid-19, no lockdown plans for now: Arvind Kejriwal
दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • दिल्ली में कोरोना की स्थिति की सीएम केजरीवाल ने की समीक्षा
  • केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में इस समय कोरोना की चौथी लहर
  • सीएम ने कहा-सभी आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने की इजाजत दे केंद्र

दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजधानी दिल्ली इन दिनों कोरोना महामारी की चौथी लहर का सामना कर रही है लेकिन दिल्ली सरकार की योजना अभी शहर में लॉकडाउन लगाने की नहीं है। दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर अपनी बात रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि बीते हाल के सप्ताहों में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने कहा, 'गत 16 मार्च को दिल्ली में कोरोना के नए 425 मामले मिले लेकिन आज यह आंकड़ा 3,500 पर पहुंच गया है।'

मौजूदा लहर पहले से ज्यादा गंभीर-सीएम
केजरीवाल ने कोरोना के नए मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की मौजूदा लहर 'पहले से कहीं ज्यादा गंभीर है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी से निपटने के लिए उनकी सरकार हर संभावित कदम उठा रही है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

लॉकडाउन लगाने की अभी योजना नहीं 
सीएम ने कहा, 'पिछले अक्टूबर में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज आईसीयू में भर्ती हुए थे लेकिन उसके मुकाबले इस बार संख्या कम है। उस समय दिल्ली में रोजाना कोरोना से 40 लोगों की मौत हो जाया करती थी लेकिन अब यह संख्या 10 से कम है।' मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी सरकार की योजना दिल्ली में फिलहाल लॉकडाउन लगाने की नहीं है। 

सभी उम्र के लोगों को लगे टीका
इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार से कोरोना टीके के लिए उम्र की सीमा हटाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 का टीका सभी उम्र के व्यक्तियों को लगना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा, 'यदि टीका सुरक्षित है तो केंद्र सरकार को सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने की इजाजत देनी चाहिए। केंद्र सरकार यदि इजाजत देती है तो दिल्ली सरकार युद्ध स्तर पर हजारों टीकाकरण केंद्रों की स्थापना करेगी। ऐसा करने से कोविड-19 का फैलाव रोकने में मदद मिलेगी।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर