'मैं हाथ जोड़ता हूं आप दिल्ली छोड़कर न जांए', केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील 

Arvind Kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पता है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के कारोबार का नुकसान होता है। खासकर गरीब लोगों के लिए यह समय बहुत मुश्किल भरा होता है।

Don't leave Delhi in fear of lockdown, CM Kejriwal urges migrant workers
अरविंद केजरीवाल की प्रवासी मजदूरों से अपील। 
मुख्य बातें
  • दिल्ली के सीएम ने प्रवासी मजदूरों से दिल्ली न छोड़कर जाने को कहा
  • केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार प्रवासी मजदूरों का ख्याल रखेगी
  • दिल्ली सरकार ने 26 अप्रैल की सुबह पांच बजे तक लागू किया लॉकडाउन

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रवासी मजदूरों से दिल्ली छोड़कर न जाने की अपील की। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार प्रवासी मजदूरों की ख्याल रखेगी। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर अपील करते हुए कहा, 'मैं हाथ जोड़कर आपसे अपील करता हूं कि आप दिल्ली छोड़कर मत जाइए। यह केवल छह दिनों का लॉकडाउन है। हमारी सरकार आपकी देखभाल करेगी। मैं यहां हूं, मेरा विश्वास कीजिए। हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था, इसलिए लॉकडाउन का फैसला करना पड़ा है। मुझे पता है कि लॉकडाउन की वजह से लोगों के कारोबार का नुकसान होता है। खासकर गरीब लोगों के लिए यह समय बहुत मुश्किल भरा होता है। मजदूरों को और ज्यादा परेशानी होती है।'

'लॉकडाउन के अलावा कोई और विकल्प नहीं था'
इससे पहले केजरीवाल ने कहा कि वह लॉकलाउन के खिलाफ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि लॉकडाउन के कोरोना वायरस खत्म नहीं होता लेकिन यह उसके संक्रमण पर रोक लगाता है।' मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लॉकडाउन के दौरान सरकार अस्पतालों में और बेड्स बढ़ाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा, 'मैं छह दिन आपसे ले रहा हूं, इस दौरान हम और बेड्स की व्यवस्था करेंगे।'

सीएम ने कहा-कोरोना की टेस्टिंग पर हम दे रहे सही आंकड़ा 
दिल्ली के लोगों को भरोसा देते हुए सीएम ने कहा कि उनकी सरकार कोविड-19 के नए केस, मौत, टेस्ट की संख्या और अस्पताल में बेड्स की संख्या पर सही आंकड़े दे रही है। उन्होंने कहा, 'हमने टेस्ट की संख्या में कटौती नहीं की है। पिछले तीन से चार दिनों से करीब 25,000 केस आ रहे हैं। पॉजिटिविटी रेट और संक्रमण दोनों बढ़ गए हैं। 25,000 केस रोजाना आते रहे तो स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी।'

दिल्ली में करीब 25,000 केस रोज मिल रहे
बीते दिन दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नए 25,462 केस मिले जबकि 161 लोगों की मौत हुई। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 30 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74, 941 है। इस महामारी से अब तक 12,121 लोगों की जान जा चुकी है। केजरीवाल ने रविवार को कहा, मुख्यमंत्री ने कहा, 'दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना के बेड बहुत तेजी से खत्म हो रहे हैं। आईसीयू बेड की संख्या काफी कम हो गई है। पूरी दिल्ली में 100 से भी कम आईसीयू बेड बचे हैं।

केंद्र सरकार भी कर रही मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भी कमी होने लगी है। हम लगातार केंद्र सरकार के संपर्क में हैं। हमें केंद्र सरकार से मदद मिल रही है। मेरी डॉ.हर्षवर्धन से बात हुई, मैंने उन्हें बताया कि हमें बेड और ऑक्सीजन की बहुत ज़्यादा जरूरत है। आज अमित शाह से बात हुई, मैंने उन्हें भी बताया कि बेड की बहुत जरूरत है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर