घने कोहरे का कहर, ग्रेटर नोएडा में कार नहर में गिरी, दो बच्चों समेत 6 की मौत

दिल्ली समाचार
Updated Dec 30, 2019 | 09:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

 दिल्ली-एनसीआर में प्रकृति का डबल अटैक, कड़ाके की ठंड के बीच घने कोहरे ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। जिससे सड़क हादसे हो रहे हैं।

दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा 

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में भयंकर शीतलहर के साथ कड़कड़ाती ठंड का प्रकोप जारी है। सोमवार सुबह का तापमान तीन से चार डिग्री के बीच रहा। इसके अलावा पूरा दिल्ली एनसीआर घने कोहरे से ढक गया है। विजिबिलिटी जीरो हो गई है। कई ट्रेनें रद्द हो गई हैं। कुछ ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इसका असर हवाई उड़ानों पर भी पड़ा है। सड़क से चलने वाले हादसे के शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण एक कार सड़क से फिसल कर नहर में गिर गई जिसमें दो नाबालिगों बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि कार में सवार पांच अन्य लोगों को चोटें आई हैं। यह हादसा रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार में 11 लोग सवार थे। कार धनकौर इलाके की खेरली नहर में गिर गई। सभी 11 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से छह लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि पांच अन्य का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि घने कोहरे के चलते कम विजिबिलिटी के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार, इस कार के साथ एक और कार भी थी और सभी लोग संभल जिले से दिल्ली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान महेश (35), किशन लाल (50), नीरेश (17), राम खिलाड़ी (75), मल्लू (12) और नेत्रपाल (40) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी के लिए छानबीन की जा रही है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर