Delhi Train Service: पूर्वांचल जाने वाले यात्री कर लें जरूरी इंतजाम, 29 अप्रैल तक कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Delhi Train Service: सोनपुर रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण 20 से 29 अप्रैल तक पूर्वाचल की तरफ जाने वाली दर्जनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों को रूट डायवर्ड करके चलाया जाएगा। यात्री अपने ट्रेन के टाइमटेबल का अपडेट लेकर ही घर से निकलें

Indian Railways
29 अप्रैल तक ट्रेनें रहेगी प्रभावित (प्रतीकात्मक तस्वीर)  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • 20 से 29 अप्रैल तक दिल्‍ली से पूर्वांचल जाने वाली कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
  • वैशाली, अमृतसर-जयनगर, सरयु यमुना जैसी ट्रेनें चलेंगी देरी से
  • कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ड करके चलाया जाएगा

Delhi Train Service: ट्रेन से पूर्वांचल की तरह जाने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। इस माह अगर आप पूर्वांचल की तरफ जाने वाले हैं, तो कृपया एकबार ट्रेन का टाइम टेबल जरूर देख लें। क्‍योंकि इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें 29 अप्रैल तक प्रभावित रहेंगी। रेलवे के अनुसार, सोनपुर रेल मंडल में मेंटिनेंस व निर्माण कार्य की वजह से 20 से 29 अप्रैल तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

इनमें जहां कुछ ट्रेनें अस्थाई रूप से प्रभावित होंगी, वहीं कई परिवर्तित रूट से चलेंगी। साथ ही कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा। रेलवे के अनुसार, सोनपुर रेल मंडल पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसकी वजह से रेलवे इस रूट पर 29 अप्रैल तक ट्रैफिक ब्‍लॉक लेगा।

किया जाना है नॉन इंटरलॉकिंग कार्य

रेलवे के अनुसार 20,22,24 और 28 अप्रैल को दिल्‍ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस को हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बचवारा होकर चलाया जाएगा। इसी तरह दिल्‍ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस  20,27 और 28 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से 3:30 घंटे की देरी से चलेगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयू यमुना एक्सप्रेस  26 और 29 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से 3:30 घंटे की देरी से चलेगी।

ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

दिल्‍ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 14649 जयनगर-अमृतसर सरयु यमुना एक्सप्रेस 24 अप्रैल को अपने निर्धारित समय से 4:30 घंटे की देरी से चलेगी। इसके अलावा 20,22 और 24 अप्रैल को ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस को रूट पर 1.40 घंटे रोक कर चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल एक्सप्रेस 27 अप्रैल को मार्ग में 40 मिनट तक रोक कर चलाया जाएगा। ट्रेन संख्या 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस को 25 से 27 अप्रैल तक मार्ग में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। यह ट्रेन 23 अप्रैल को अपने मार्ग में 2.30 घंटे रुक कर चलेगी।

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस भी चलेगी देरी से

इस रूट पर चलने वाली कई और ट्रेनें हैं जिन्‍हें देरी से चलाया जाएगा। इसमें एक प्रमुख ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस है, जिसे 23 अप्रैल को मार्ग में 135 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को 20,22,24 और 28 अप्रैल को मार्ग में 80 मिनट रोक कर चलाया जाएगा। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15903 डिब्रुगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस भी 25 अप्रैल को अपने मार्ग में 120 मिनट देरी से चलेगी।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर