दिल्ली-एनसीआर में अब दूध होगा महंगा, मदर डेयरी-अमूल ने बढ़ाए दाम

दिल्ली समाचार
Updated Dec 14, 2019 | 18:20 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

दिल्‍ली-एनसीआर में अब दूध की कीमत के लिए लोगों को अधिक भुगतान करना होगा। मदर डेयरी ने सभी तरह के दूध के दाम में बढ़ोतरी की घोषणा की है। अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं।

Mother Dairy hikes milk prices up to Rs 3 per litre in Delhi-NCR
मदर डेयरी ने दिल्‍ली-एनसीआर में दूध की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया है   |  तस्वीर साभार: BCCL

नई दिल्‍ली : मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के दाम तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। नई दरें रविवार से लागू होंगी। मदर डेयरी ने शनिवार को यह घोषणा की, जिसके तहत दिल्‍ली-एनसीआर में 3 रुपये प्रति लीटर तक दूध के दाम बढ़ेंगे। मदर डेयरी ने इसकी वजह आपूर्ति में कमी और दूध खरीदने पर आने वाले खर्च को बताया है।

मदर डेयरी के साथ-साथ अमूल ने भी अहमदाबाद, सौराष्‍ट्र, दिल्‍ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई, महाराष्‍ट्र में दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर की दर से बढ़ाने का फैसला लिया है, जो रविवार (15 दिसंबर) से ही लागू होगा।

मदर डेयरी ने जिन नई दरों की घोषणा की है, उसमें टोकन मिल्‍क 40 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 42 लीटर प्रति लीटर हो जाएगा, जबकि पॉली पैक टोन्‍ड मिल्‍क की कीमत 42 रुपये प्रति लीटर की बजाय अब 45 रुपये प्रति लीटर होगा। पॉली पैक फुल क्रीम दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है, जो अब 53 रुपये की बजाय 55 रुपये में मिलेगा।

वहीं, डबल टोन्‍ड मिल्‍क अब 36 रुपये प्रति लीटर की बजाय 39 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी बढ़ा दी है। इसमें प्रति लीटर 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिसके अनुसार, गाय के एक लीटर दूध की कीमत अब 44 रुपये की बजाय 47 रुपये होगी।

मदर डेयरी ने इस संबंध में जारी बयान में कहा है कि विभ‍िन्‍ना राज्‍यों से दूध की उपलब्‍धता कम हो गई है, जिसके कारण दूध खरीदने के लिए अधिक भुगतान करना पड़ता है। दुग्‍ध उत्‍पादकों को जो भुगतान किया जाता है, उसमें पिछले कुछ महीनों में 6 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिसके कारण अंतत: उसने 15 दिसंबर से दिल्‍ली-एनसीआर में दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि मदर डेयरी दिल्‍ली और एनसीआर में विभिन्‍न रिटेल आउटलेट्स पर 30 लाख लीटर से अधिक दूध की आपूर्ति करता है।

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर