'हमें न तो भष्टाचार मंजूर हैं और न ही इसे करते हैं', सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल बोले

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरी तरह से 'फर्जी' केस है। हम न तो भष्ट्राचार बर्दाश्त करते हैं और न ही इसे करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार काफी ईमानदार है। जैन को राजनीतिक कारणों की वजह से निशाना बनाया गया है। हमें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।'

 We neither tolerate corruption nor we do corruption:   Arvind Kejrial
सत्येंद्र जैन के बचाव में आए अरविंद केजरीवाल।  |  तस्वीर साभार: ANI

Arvind Kejriwal : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर मु्ख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मनीलॉन्ड्रिंग के जिस केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है, उस केस को उन्होंने व्यक्तिगत रूप से देखा है। सीएम ने कहा कि यह पूरी तरह से 'फर्जी' केस है। हम न तो भष्ट्राचार बर्दाश्त करते हैं और न ही इसे करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार काफी ईमानदार है। जैन को राजनीतिक कारणों की वजह से निशाना बनाया गया है। हमें न्यायपालिका में पूरा भरोसा है।'

जैन के पास स्वास्थ्य के अलावा कई विभाग हैं
कोलकाता स्थित एक कंपनी से जुड़े कथित हवाला लेने-देने के मामले में जैन की गिरफ्तारी हुई है। ईडी की स्पेशल टीम ने सोमवार को जैन के एक ठिकाने पर छापा मारा और फिर उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया। जैन के पास स्वास्थ्य विभाग के अलावा दिल्ली सरकार का बिजली, पीडब्ल्यूडी, उद्योग, शहरी विकास, खाद्य, सिचाई एवं जल विभाग भी है। इससे पहले ईडी ने गत अप्रैल में मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड एवं अन्य की 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को जब्त किया। ईडी ने जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन एवं अन्य के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंक केस की जांच कर रहा है।  

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी- हिमाचल चुनाव में क्या है कनेक्शन, मनीष सिसोदिया के आरोप को समझें

जैन की गिरफ्तारी पर भाजपा पर हमलावर है AAP
जैन की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी, भाजपा पर हमलावर है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भगवा पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव हार रही है। इस हताशा में उसने 'फर्जी' मामले में जैन को गिरफ्तार करिया है। सिसोदिया ने कहा कि आठ साल पुराना यह मामला पूरी तरह से 'फर्जी' है। आप नेता संजय सिंह ने कहा कि भाजपा बदले की राजनीति में उतर आई है। उन्होंने कहा, 'आठ साल पुराने फर्जी मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में वह सात बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। इसी तरह के एक मामले में सीबीआई से उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है।'

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर