किसी पहाड़ी इलाके का नहीं, दिल्ली का ये VIDEO, बारिश में ऐसे ढह गया मकान

राजधानी दिल्ली में रविवार को हुई बारिश से आईटीओ के पास अन्ना नगर के झुग्गी बस्ती इलाके में एक घर ढह गया। मकान किस तरह ढह गया, इसका वीडियो सामने आया है।

delhi rain
बारिश से ढह गया मकान 

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह हुई बारिश ने तैयारियों को लेकर पूरी तरह पोल खोल दी। मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से डीटीसी बस फंस गई और लगभग पूरी तरह डूब गई। वहीं पर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की डूबने से मौत हो गई। वह पानी में अपना ऑटो नहीं निकाल पाया। अब एक और वीडियो सामने आया है। बारिश के कारण आईटीओ के पास अन्ना नगर के झुग्गी बस्ती इलाके में एक घर ढह गया। घटना के समय घर में कोई मौजूद नहीं था।

वीडियो देखकर लगता है जैसे ये किसी पहाड़ी इलाके का वीडियो है। वीडियो में एक बड़ा सा गड्ढा देखा जा सकता है। देखा जा सकता है कि काफी तेज रफ्तार से पानी उसमें बहकर जा रहा है, जैसे कोई बहुत बड़ा नाला हो। थोड़ी देर में मकान ढहकर उसमें गिर जाता है। 

Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर