निकेश सिंह/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे पुलिस चौकी में भी गोलीबारी करने से परहेज नहीं कर रहे। सराय रोहिल्ला इलाके की इंद्रलोक पुलिस चौकी की हैरान करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां मारपीट एवं लूट की शिकायत दर्ज कराने आए शख्स को दबंगों ने पीटा और पुलिस पर हमला किया। बदमाशों की तरफ से फायरिंग भी की गई। इस हमले में घायल हुए चौकी इंचार्ज को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
शिकायत दर्ज कराने आए शख्स को पीटा
पुलिस का कहना है कि अखलाख नाम का शख्स चौकी में अपने साथ मारपीट और लूट की घटना की शिकायत दर्ज कराने आया था। शिकायतकर्ता का कहना है कि सादकीन और उसके भाइयों ने उसके साथ मारपीट और लूटपाट की। इसके बाद पुलिस सादकीन और उसके भाइयों को चौकी पर लेकर आई। चौकी पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान सादकीन और उसके भाई आक्रामक हो गए।
एसआई ने आत्मबचाव में गोलियां चलाईं
पुलिस के मुताबिक थोड़ी देर बाद सादकीन और उसके भाई लाठी-डंडे लेकर वापस आए और चौकी पर हमला कर दिया। चौकी में लगे सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हुई है। पुलिस का कहना है कि हमले के दौरान नावेद नाम के शख्स ने गोली भी चलाई। इस दौरान सेल्फ डिफेंस में सब इंस्पेक्टर पंकज ने दो राउंड गोलियां चलाई। इस मामले में सादकीन, अश्कीन और शाहरुख को गिरफ्तार हैं जबकि बाकियों की तलाश अभी जारी है।
Delhi News in Hindi (दिल्ली न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।