AIIMS PG July 2020: सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर मिलेगी जानकारी

AIIMS PG July 2020 How to apply for mock round 1: एम्स में पोस्ट ग्रेजुएट विषयों के लिए मॉक राउंड 1 की शुरुआत हो चुकी है। छात्र इस संबंध में एम्स की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी हासिल कर सकते हैं।

AIIMS PG July 2020: सीटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू, आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर मिलेगी जानकारी
एम्स, देश का सर्वोच्च मेडिकल संस्थान 
मुख्य बातें
  • एम्स 21 जून से पीजी जुलाई 2020 के लिए काउंसलिंग शुरू
  • मॉक राउंड 1 के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट को छात्र कर सकते हैं विजिट
  • 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020 के बीच दस्तावेज किए जा सकेंगे जमा

नई दिल्ली। आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस यानी एम्स 21 जून से पीजी जुलाई 2020 के लिए काउंसलिंग शुरू करने जा रहा है। ऑनलाइन काउंसलिंग के मॉक राउंड 1 आज से शुरू होगा और छात्र aiimsexams.org पर विस्तार से जानकारी हासिल कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट विषयों के लिए परिणाम 19 जून को जारी किए गए थे। 

विकल्पों को चुनने के लिए जो समय सीमा तय की गई है वो 21 जून से लेकर 23 जून 2020 तक शाम पांच बजे तक चलेगी। एम्स द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 24 जून को सीटों का आवंटन किया जाएगा। राउंड में ऑनलाइन सीटों के आवंटन की जानकारी निम्न टेबल में उपलब्ध है।
 
एम्स(AIIMS) PG July 2020: राउंड 1 के लिए शेड्यूल

Exercising of Choices (AIIMS and subject/speciality) Mock of 1 st Round 21 जून 2020 से 23 जून 2020
Announcement of Seat allocation of Mock of 1st Round 24 जून 2020
Exercising of Choices (AIIMS and subject/speciality) for 1 st Round 25 जून से 26 जून 2020
Announcement of seat allocation of 1 st Round 30 जून 2020
Online Acceptance of allocated seat 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020
Submission of Documents/DD at allotted AIIMS 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020

एम्स(AIIMS) PG July 2020: मॉक राउंड 1 के लिए कैसे करें अप्लाई 

  1. ऐसे अभ्यर्थी जो मॉक राउंड 1 के लिए अप्लाई कर सकते हैं उन्हें निम्न प्रक्रिया से गुजरना होगा।
  2. छात्र एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर जाएं
  3. माई पेज पर आनलाइन पीजी काउंसलिंग लिंक उपलब्ध होगा वहां रजिस्टर करें
  4. मॉक राउंडे के लिए लॉगइन करें और अपने विकल्प को चुनें
  5. आगे की जरूरत के लिए अपने पास हॉर्ड कॉपी रखें

यदि कोई छात्र च्वॉयस आप्शन को डिलीट करना चाहता है तो वो डिलीट बटन की मदद से विकल्प को हटा सकते हैं। पीजी आनलाइन सीट आवंटन या काउंसलिंग पोर्टल छात्रों को अलग अलग विकल्पों की जानकारी देगा और छात्र उसके हिसाब से विषय का चयन कर सकते हैं। 

अगली खबर