UPSC परीक्षा 2020 में शामिल नहीं होने वालों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा एक और मौका

एजुकेशन
भाषा
Updated Jul 22, 2021 | 20:15 IST

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में शामिल नहीं होने वाले छात्रों को सरकार एक और मौका नहीं देगी। 

Bad news for those who did not appear in UPSC exam 2020, will not get another chance
यूपीएससी परीक्षा 2020 में शामिल नहीं होने वालों को नहीं मिलेगा एक और चांस  |  तस्वीर साभार: BCCL
मुख्य बातें
  • यूपीएससी हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया करता है।
  • परीक्षा तीन चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू में होती है।
  • इस परीक्षा के जरिये IAS, IFS समेत अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है।

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 2020 में सिविल सेवा परीक्षा में शामिल नहीं हो सके उम्मीदवारों को एक और अवसर देने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। 

उनसे सवाल किया गया था कि क्या सरकार सिविल सेवा परीक्षा के उन सभी उम्मीदवारों को एक और अवसर मुहैया कराने पर विचार कर रही है जो 2020 में परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। सिंह ने इसके जवाब में कहा कि जी, नहीं। ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है तो तीन चरणों-प्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार- में होता है। इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईएफएस) सहित अन्य अधिकारियों का चयन किया जाता है।

अगली खबर