Bihar Board 10th Result 2022: 10वीं में असफल हुए छात्रों को बिहार बोर्ड देगा एक और मौका, कंपार्टमेंटल परीक्षा से सुधार सकते हैं स्‍कोर

एजुकेशन
Updated Mar 31, 2022 | 19:29 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Bihar Board 10th compartmental exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)की ओर से 10वीं का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड एक और मौका देगा। वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Bihar Board 10th compartmental exam
Bihar Board 10th compartmental exam 
मुख्य बातें
  • एक या दो विषय में फेल परीक्षार्थी कर सकते हैं आवेदन
  • कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख और अन्‍य डिटेल की जाएगी जारी
  • इस साल 2022 में लगभग 79.88% परीक्षार्थी पास हुए हैं

Bihar Board 10th compartmental exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)की ओर से 31 मार्च 2022 को कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत इस साल लगभग 79.88% परीक्षार्थी पास हुए हैं, लेकिन कई छात्र ऐसे भी हैं जिनका रिजल्‍ट अच्‍छा नहीं रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में असफल हुए ऐसे ही छात्रों को बोर्ड एक और मौका देगा। वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के जरिए अपने स्‍कोर में सुधार कर सकते हैं। बीएसईबी की ओर से जल्‍द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। 

बिहार बोर्ड मई 2022 के अंतिम सप्ताह तक10वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन कर सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बीएसईबी की ओर से जल्‍द ही मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 की विस्तृत विषयवार डेट शीट जारी की जाएगी। इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से चेक किया जा सकता है। इस परीक्षा में उत्‍तीर्ण होने वाले छात्र अपना शैक्षणिक सत्र जारी रख सकते हैं। परीक्षा में हिस्‍सा लेने के लिए परीक्षार्थियों को आवेदन करना होगा। 

कैसे करें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन 

  • सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल। biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • यहां 10वीं कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म लिंक पर क्लिक करें। 
  • एक नया पेज दिखाई देगा। यहां आप परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निर्देश पढ़ सकते हैं।
  • अब आप Proceed बटन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म दिखाई देगा। 
  • छात्र सभी आवश्यक क्षेत्रों को सही विवरण के साथ भरें। 
  • एक बार जब आप कंपार्टमेंटल परीक्षा फॉर्म भर दें तो एग्‍जाम के लिए निर्धारित भुगतान शुल्‍क अदा करें। 
  • आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
  • अंतिम पृष्ठ पर, छात्र एक बार अपने फॉर्म की जांच कर सकते हैं यदि सभी विवरण सही हैं तो सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • छात्र भविष्य में उपयोग के लिए अपने कंपार्टमेंटल परीक्षा भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रखें। 

कौन दे सकता है कंपार्टमेंटल पेपर 
बीएसईबी उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित करता है जो बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2022 में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं। परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करके इसमें शामिल हो सकते हैं। इस दौरान उन्‍हें बोर्ड की ओर से निर्धारित एक तय परीक्षा शुल्‍क का भी भुगतान करना होगा। जो विषय एवं श्रेणी के अनुसार होगा। 

अगली खबर