Bihar Board 10th compartmental exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)की ओर से 31 मार्च 2022 को कक्षा 10 के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत इस साल लगभग 79.88% परीक्षार्थी पास हुए हैं, लेकिन कई छात्र ऐसे भी हैं जिनका रिजल्ट अच्छा नहीं रहा है। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में असफल हुए ऐसे ही छात्रों को बोर्ड एक और मौका देगा। वे कंपार्टमेंटल परीक्षा के जरिए अपने स्कोर में सुधार कर सकते हैं। बीएसईबी की ओर से जल्द ही कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीख और कार्यक्रम की पूरी सूची आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
बिहार बोर्ड मई 2022 के अंतिम सप्ताह तक10वीं के कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन कर सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर तारीख की घोषणा नहीं की गई है। बीएसईबी की ओर से जल्द ही मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 की विस्तृत विषयवार डेट शीट जारी की जाएगी। इसे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से चेक किया जा सकता है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अपना शैक्षणिक सत्र जारी रख सकते हैं। परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए परीक्षार्थियों को आवेदन करना होगा।
कैसे करें कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन
कौन दे सकता है कंपार्टमेंटल पेपर
बीएसईबी उन छात्रों के लिए कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा आयोजित करता है जो बिहार बोर्ड की वार्षिक परीक्षा 2022 में एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं। परीक्षा में असफल होने वाले परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करके इसमें शामिल हो सकते हैं। इस दौरान उन्हें बोर्ड की ओर से निर्धारित एक तय परीक्षा शुल्क का भी भुगतान करना होगा। जो विषय एवं श्रेणी के अनुसार होगा।