Bihar Police SI Cut-Off, Result 2021: जानें- कितना हो सकता है एसआई एग्जाम का कट-ऑफ, एक नजर

एजुकेशन
ललित राय
Updated Jan 04, 2022 | 19:05 IST

BPSSC Bihar Police SI Cut-Off, Result 2021: बिहार पुलिस एसआई कट-ऑफ की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन उम्मीदवारों की संख्या और प्रश्न पत्र के हिसाब से संभावित कट-ऑफ अलग अलग श्रेणियों के लिए इतना तक जा सकता है।

bihar police si Result, bihar police si cut off, bihar police si cut off 2021,
Bihar Police SI Cut-Off, Result 2021: जानें- कितना हो सकता है एसआई एग्जाम का कट-ऑफ, एक नजर 

BPSSC Bihar Police SI Cut-Off, Result 2021: बिहार पुलिस एसआई सार्जेंट प्रीलिम्स की परीक्षा 26 दिसंबर को संपन्न हो चुकी है। परीक्षार्थियों को कट-ऑफ के साथ साथ रिजल्ट का इंतजार है। आंसर की के संबंध में किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने के लिए आयोग मौका देगा। जिस किसी भी उम्मीदवार को शिकायत होगी वो उसे दर्ज करा सकेगा। आपत्तियों के निस्तारण के बाद प्रीलिम्स के नतीजों को घोषित किया जाएगा। लेकिन नतीजों से पहले अभ्यर्थियों में संभावित कट-ऑफ जानने की उत्सुकता बढ़ गई है।

कई फैक्टर पर निर्भर करता है कट-ऑफ मार्क्स
आम तौर पर कट-ऑफ मार्क्स कई तरह के कारकों पर निर्भर करता है। मसलन उम्मीदवारों की संख्या कितनी है और इसके साथ ही एग्जाम में कठिनाई का स्तर कितना था। यानी कि प्रश्न पत्र आसान था या कठिन। अगर उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा हो और आयोग कम लोगों को अगले चरण में भेजना चाहता हो तो स्वाभाविक तौर पर कट-ऑफ अधिक होगा। इसी तरह से अगर प्रश्न पत्र आसान हो तो कट-ऑफ ज्यादा जाता है। यहां पर हम संभावित कट-ऑफ के बारे में कुछ गणना कर सकते हैं। 

बिहार पुलिस एसआई प्री परीक्षा 2021 200 अंकों में से संभावित कट ऑफ अंक

कैटिगरी पुरुष उम्मीदवार महिला उम्मीदवार
जनरल 144-152 114-122
ईडब्ल्यूएस 138-146 108-116
ओबीसी 140-150 104-112
एससी 125-130 90-100
एसटी 127-132 94-104
इबीसी 136-144 100-108

पद के मुताबिक कट-ऑफ अलग अलग
लिखित परीक्षा के कट ऑफ अंक कुल रिक्तियों, परीक्षा के स्तर और मुख्य लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या पर निर्भर करेगा। बिहार पुलिस एसआई पद के लिए मुख्य वस्तुनिष्ठ परीक्षा के लिए कट ऑफ अंक निर्धारित करने का पूर्ण अधिकार रखती है। पद के अनुसार कट ऑफ श्रेणी, भिन्न हो सकती है। ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स / मेरिट सूची शीघ्र ही उपलब्ध होगी और बिहार पुलिस द्वारा घोषित की जाएगी। 

अगली खबर