Bihar Police SI Result 2021: घोषित हुए बिहार पुलिस एसआई परीक्षा के रिजल्ट, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 02, 2022 | 15:05 IST

Bihar Police SI Result 2021: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने सार्जेंट और सब इंस्पेक्टर एसआई परिणाम 2022 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस एसआई परीक्षा के लिए नामांकित किया था, वे परीक्षा के परिणाम यहां से डाउनलोड कर सकते हैं...

bihar police si Result, bihar police si result 2021
बिहार पुलिस सार्जेंट और सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम जारी 
मुख्य बातें
  • बिहार पुलिस सार्जेंट और सब इंस्पेक्टर परीक्षा परिणाम जारी हो गए हैं।
  • उम्मीदवार डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
  • करीब 47900 उम्मीदवारों ने पाई है सफलता

BPSSC Bihar Police SI Result 2021: Bihar Police Subordinate Service Commission Bihar Police Sergeant and BPSSC Sub Inspector SI Result 2022 जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने बिहार पुलिस एसआई परीक्षा के लिए नामांकित किया था, वे परीक्षा के परिणाम यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।

पहली शिफ्ट

  • 304346 उम्मीदवारों को पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी किया गया था।
  • 80641 उम्मीदवार परीक्षा में नहीं पहुंचे थे
  • 223735 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया
  • 8612 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने पेपर दिया लेकिन पास नहीं हुए

दूसरी शिफ्ट

  • 304360 उम्मीदवारों को पहली शिफ्ट की परीक्षा के लिए एडमिड कार्ड जारी किया गया था।
  • 78217 उम्मीदवार परीक्षा में नहीं पहुंचे थे
  • 226143 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया
  • 7995 उम्मीदवार ऐसे थे, जिन्होंने पेपर दिया लेकिन पास नहीं हुए

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने विज्ञापन संख्या (03/2019) पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए लिखित परीक्षा प्रारंभिक परिणाम जारी किया है। पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट के पदों के लिए अगले दौर के लिए कुल 47900 उम्मीदवार योग्य हैं।

ऐसे सभी उम्मीदवार जो पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) की आधिकारिक वेबसाइट -bpssc.bih.nic.in पर उपलब्ध बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 की जांच कर सकते हैं।

बिहार पुलिस एसआई प्रीलिम्स रिजल्ट 2022 कैसे डाउनलोड करें

नीचे दिए गए स्टेेप्स फॉलो करके आधिकारिक वेबसाइट से बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 डाउनलोड कर सकते हैं-

  • बीपीएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट - bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
  • यहां Results of Preliminary Examination conducted for the post of Police Sub-Inspector/Sergeant in Bihar Police. (Advt. No. 03/2020) नाम के लिंक पर क्लिक करें।
  • आपको बिहार पुलिस एसआई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 की पीडीएफ स्क्रीन पर मिल जाएगी। इसे डाउनलोड करें प्रिंट ले लें।

यह रहा डायरेक्ट लिंक  - BPSSSC Sub Inspector Daroga Recruitment Pre Exam 2021

बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने 26 दिसंबर 2021 को विज्ञापन संख्या (03/2019) पदों के खिलाफ पुलिस सब इंस्पेक्टर और सार्जेंट पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। लिखित परीक्षा में कुल 304376 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

अगली खबर