Bihar Board 10th Exam: बड़ी खबर! बिना इन गाइडलाइंस को जानें न जाएं परीक्षा देने, एग्जाम कल से शुरू

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Feb 16, 2022 | 15:34 IST

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड कल से 10वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। इससे पहले वह 12वीं कक्षा के पेपर आयोजित कर चुका है। परीक्षार्थी यहां महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जरूर पढ़ें...

bseb exam date 2022, bseb 102th admit card, bseb bihar, bseb 2022
दसवीं कक्षा के एग्जाम कल से शुरू, इन बातों का रखें ध्यान 
मुख्य बातें
  • कल यानी 17 फरवरी से बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
  • यह परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी को खत्म हो जाएंगी
  • इस बार 16.48 लाख स्टूडेंट 10वीं कक्षा की परीक्षा में भाग लेंगे

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 17 फरवरी, 2022 से BSEB Class 10 examination शुरू करने जा रहा है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, BSEB Bihar Board Exam 2022 17 फरवरी से शुरू होगा और 24 फरवरी, 2022 को समाप्त हो जाएंगे। परीक्षा राज्य भर में निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

16.48 लाख स्टूडेंट होंगे शामिल

BSEB ने कहा कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं (Bihar Board 10th exams) दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली जहां सुबह 9:30 बजे शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे समाप्त होगी, वहीं दूसरी पाली दोपहर 1:45 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस साल, बीएसईबी कक्षा 10 परीक्षा के लिए 16.48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण कराया है। 16.48 लाख उम्मीदवारों में से 8.06 लाख महिलाएं और 8.42 लाख पुरुष उम्मीदवार हैं।

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के अनुसार, परीक्षा अवधि के दौरान शिफ्ट में किसी भी तरह के बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी।

जो भी छात्र कल बोर्ड एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे निम्नलिखित बातों का जरूर ध्यान रखें,क्योंंकि इन महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने से परीक्षा देने से रोका भी जा सकता है-

  • बीएसईबी कक्षा 10 प्रवेश पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे ले जाना अनिवार्य है।
  • ध्यान दें, परीक्षा हॉल में छात्रों को अपना सैनिटाइजर साथ रखना होगा।
  • दोनों पाली की परीक्षा कोविड-19 दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए आयोजित की जाएगी, ऐसे में फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। 
  • उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  • परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल फोन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हेडफोन और किसी भी अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सख्ती से प्रतिबंधित किया गया है।
  • आखिर यह बात न भूलें समाजित दूरी जरूर बनाकर चलें।

इस बार BSEB Matric Class 10 exam प्रदेश के 1525 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। बता दें, कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए थे, जिन्हें केवल आज तक ही डाउनलोड किया जा सकता है।

ध्यान दें, बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 12 या इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 14 फरवरी को समाप्त हो गई ​हैं। 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू हुईं थी और इन्हें भी दो पालियों में आयोजित किया गया था।

अगली खबर