CAT Answer Key 2021: जारी हो गई कैट परीक्षा आंसर-की, उम्मीदवार ऐसे करें चेक, ऑब्जेक्शन का भी है मौका

CAT Answer Key 2021: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा आज कैट 2021 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। उम्मीदवार आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर की के साथ अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकेंगे...

cat answer key released, cat answer key news, cat answer key update
CAT Answer Key 2021: जारी हो गई कैट परीक्षा आंसर-की (i-stock) 
मुख्य बातें
  • आज सुबह कॉमन एडमिशन टेस्ट की आंसर-की जारी कर दी गई।
  • कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा का आयोजन 28 नवंबर 2021 को हुआ था।
  • शेड्यूल के अनुसार जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक आ सकता है रिजल्ट।

CAT Answer Key 2021: भारतीय प्रबंधन संस्शान (Indian Institute Of Management) अहमदाबाद ने 28 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT) का आयोजन किया था। परीक्षा के एक सप्ताह बाद यानी आज आईआईएम अहमदाबाद द्वारा आंसर की जारी कर दी गई है। संस्थान ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि आईआईएम कैट (IIM, CAT) की आंसर की 8 दिसंबर यानी आज 10 बजे जारी की जाएगी।

उम्मीदवार नीचे डायरेक्ट लिंक के साथ साथ आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर भी आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

CAT 2021 ANSWER KEY: WHERE TO DOWNLOAD

कैट 2021 आंसर की तीनों स्लॉट के लिए iimcat.ac.in पर उपलब्ध है-

  • कॉमन एडमिशन टेस्ट(CAT) का आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आईआईएम कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर यहां registered candidate login पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना यूजर आईडी (रजिस्ट्रेशन नंबर) और पासवर्ड दर्ज कर आंसर-की पर क्लिक करें।
  • आपकी आंसर की आपके सामने आ जाएगी, अब आप इसे डाउनलोड कर लें।

ऑब्जेक्शन करने का है मौका

कैट 2021 आंसर की छात्रों को उनके संभावित प्रतिशत की गणना करने और उसके अनुसार योजना बनाने में मदद करेगी। यदि कोई आपत्ति हो, तो वे आपत्ति भी उठा सकते हैं। ऑब्जेक्शन टैब 8 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 11 दिसंबर शाम 5 बजे तक खुला रहेगा। ध्यान दें, आपत्तियां केवल एक निश्चित अवधि के लिए ही स्वीकार की जाएंगी।

CAT answer key के लिए ऑब्जेक्शन कैसे करें?

CAT 2021 के उम्मीदवार जो आधिकारिक आंसर की उत्तर कुंजी में दिए गए किसी भी उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे आपत्ति उठाने के लिए इस प्रक्रिया का उपयोग कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट यानी iimcat.ac.in पर जाएं।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • छात्र डैशबोर्ड पर उपलब्ध आपत्ति फॉर्म (objections form) पर क्लिक करें।
  • प्रश्न संख्या का चयन करें, और संबंधित जानकारी दें।
  • अपने द्वारा किए गए objections को सही ठहराने और objections fee का भुगतान करने के लिए चित्र या स्क्रीनशॉट अपलोड करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें।

यदि किसी उम्मीदवार की आपत्ति सही पाई जाती है, तो IIM-A उनकी आपत्ति शुल्क वापस कर देगा।

जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक आ सकता है रिजल्ट

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) द्वारा CAT 2021 रिजल्ट जनवरी 2022 के दूसरे सप्ताह तक जारी होने की संभावना है। आईआईएम अहमदाबाद अनंतिम उत्तर कुंजी में उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों की समीक्षा के बाद परिणाम और अंतिम उत्तर कुंजी जारी करेगा।

अगली खबर