CBSE 10th Board Exam 2020:सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं के 2020 बोर्ड परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। इसके अनुसार 18 मार्च 2020 को सोशल साइंस की परीक्षा होनी है। इस विषय के सिलेबस में इतिहस,भूगोल, राजनीति शास्त्र और अर्थशास्त्र के टॉपिक्स शामिल हैं। ऐसे में इस परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों के पास अभी 1 महीने से भी ज्यादा का समय है। आइए आपको कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं जिसकी मदद से आप इस विषय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। सोशल साइंस एक ऐसा विषय है जिसमें व्यवस्थित तैयारी की मदद से आसानी से अच्छे नंबर प्राप्त किए जा सकते हैं।
टाइम मैनेजमेंट
किसी भी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरुरी होता है। परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षा में आंसर लिखने तक टाइम मैनेजमेंट एक जरुरी भूमिका निभाता है। इसलिए परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए टाइम मैनेजमेंट बेहद जरुरी है।
बनाएं शेड्यूल
ये बिल्कुल भी जरुरी नहीं है कि परीक्षा के लिए हमें हर वक्त पढ़ते ही रहना चाहिए। परीक्षा के लिए हमें एक व्यस्थित शेड्यूल बनाना चाहिए जिससे एक सुनियोजित पढ़ाई हो सके। पढ़ाई का एक अच्छा शेड्यूल अच्छे अंक लाने में मदद कर सकता है।
सिलेबस को जानें
10वीं कक्षा के सोशल साइंस के पेपर में चार यूनिट हैं 1- इंडिया एंड दी कंटेंपरेरी वर्ल्ड, 2- कंटेंपरेरी इंडिया, 3- डेमोक्रेटिक पॉलिटिक्स और 4- अंडरस्टैंडिंग इकोनॉमिक। ये चारों यूनिट्स जरुरी हैं एसे में इनकी तैयरी अच्छे से करें।
शॉर्ट नोट्स बनाएं
सोशल साइंस एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कई सारे डेट्स और नाम याद करना पड़ता है। ऐसे में शॉर्ट नोट्स इनको याद रखने में मददगार साबित हो सकते हैं।