CBSE Board Apply For Marks Verification/Answer Sheets And Revaluation: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए अहम सूचना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का रिजल्ट बीते 22 जुलाई 2022 को जारी हो चुका है। यदि आपकी अपेक्षानुसार किसी विषय में कम मार्क्स आए हैं, तो छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाल ही में बोर्ड ने मार्क्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू की है। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, पुनर्मुल्यांकन के लिए अभ्यर्थी 26 जुलाई 2022 से 28 जुलाई 2022 को रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत छात्रों की कॉपियों का रीचेकिंग और मार्क्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। साथ ही छात्र यहां ऑनलाइन आवेदन कर अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी निकाल सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे इसके लिए छात्रों को विषवार फीस का भुगतान करना होगा। साथ ही रीचेकिंग के बाद यदि आपके मार्क्स कम हो जाते हैं तो स्वीकार करना होगा।
इस बार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 10वीं के लिए कुल 20,93,278 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से करीब 19 लाख छात्र उत्तीर्ण हए हैं। जबकि कक्षा 12वीं के लिए कुल 14,35,366 छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिसमें 13 लाख से अधिक छात्र सफल हुए हैं। वहीं विदेश में पढ़ने वाले 93.98 छात्र 12वीं की बोर्ड परीक्षा में पास हुए हैं। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स के माध्यम से रीचेकिंग व मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Read More - जेएसएससी जूनियर इंजीनियर परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ऐसे करें अप्लाई
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Circular Regarding Verification, Answer Sheet Photocopy, Revaluation Term 2nd पर क्लिक करें।
- यहां Apply For Verification Class 10th/ Apply For Verification Class 12th पर जाएं।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें और फीस का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।
ध्यान रहे पुनर्मूल्यांकन के बाद छात्र 8 या 9 अगस्त को अपना नया स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अंकपत्र डाउनलोड करने के लिए यहां डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
डायरेक्ट लिंक से चेक करें रीट परीक्षा के चारों शिफ्ट के प्रश्न पत्र
हजारों छात्रों ने प्राप्त किए 95 प्रतिशत से अधिक अंक
पिछले आंकड़ो को देखें तो इस बार सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट काफी अच्छा देखने को मिला है। कक्षा 10वीं में 33 प्रतिशत यानी 2,36,993 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वहीं 64 हजार से अधिक छात्र 95 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि सीबीएसई बोर्ड 12वीं के कुल 33,432 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
लड़कियों ने कर दिखाया कमाल
बता दें सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं में लड़कियों ने एक बार फिर अपना परचम बुलंद किया है। कक्षा 12वीं में लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 95.54 प्रतिशत दर्ज किया गया था, जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 91.25 था।