CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022: टर्म2 प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू, देखें टर्म1 रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Mar 03, 2022 | 08:01 IST

क्या आपने भी सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परीक्षा दी है, तो अपने रोल नंबर के साथ तैयार रहिए, क्योंकि परिणाम कभी भी जारी हो सकते हैं। बता दें 2 मार्च से टर्म2 प्रैक्टिकल परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, छात्र रिजल्ट व अगली डेटशीट की संभावित जानकारी चेक कर सकते हैं...

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022,  cbse result, CBSE Term 2 Exams 2022
टर्म2 प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू, देखें टर्म1 रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट 
मुख्य बातें
  • सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 1 परिणाम 2022 जल्द होने वाले हैं जारी
  • 2 मार्च से शुरू हो गई टर्म2 प्रैक्टिकल परीक्षाएं
  • cbseresults.nic.in पर देख सकेंगे स्कोरकार्ड

Central Board of Secondary Education, CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022 cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जल्द ही देखा जा सकेगा। हालांकि रिजल्ट जारी को लेकर अभी तक आधिकारिक खबर नहीं आई है, लेकिन इस देरी की वजह से छात्र चिंतित हो रहे हैं और ट्वीट के माध्यम से बोर्ड से CBSE Results 2021-22 जारी करने का अनुरोध कर रहे हैं। 

सीबीएसई टर्म 1 रिजल्ट 2021-22 की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि टर्म 1 और टर्म 2 के परिणाम एक साथ घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि इसके लिए किसी आधिकारिक स्रोत का हवाला नहीं दिया गया है। छात्रों को भ्रम से बचाने के लिए हम यह जानकारी दे रहे हैं कि CBSE Results 2021-22 का दिन व समय, यहां तक कि CBSE Class 10, 12 Term 1 Result दोनों एक साथ जारी करेगा, इस पर कोई ऑफिशियल या सटीक जानकारी नहीं है।

क्यों आ सकता है जल्दी रिजल्ट

छात्रों को सूचित किया जाता है कि सीबीएसई कक्षा 10, 12वीं टर्म 2 प्रैक्टिकल परीक्षाएं /प्रोजेक्ट्स/इंटरनल असेस्मेंट 2 मार्च से शुरू हो चुकी हैं। आमतौर पर एक परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद ही दूसरी परीक्षा आयोजित की जाती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं देखने को मिला। यही वजह है कि इसे हम एक अन्य कारण मान रहे हैं कि CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022 की घोषणा जल्द की जा सकती है।

उम्मीद है कि सीबीएसई टर्म 2 बोर्ड परीक्षा 2022 की डेट शीट की घोषणा 15 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कर दी जाएगी। सीबीएसई ने कुछ दिन पहले जानकारी दी थी कि वह 26 अप्रेल से टर्म2 परीक्षा शुरू करेगा, लेकिन अभी तक डिटेल में डेटशीट जारी नहीं की गई है।

महाराष्ट्र, असम, झारखंड और छत्तीसगढ़ व बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और जल्द ही परिणाम आने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने अभी तक 2022 बैच के लिए कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षाओं की डेट शीट जारी नहीं की है।

यहां से भी देख पाएंगे रिजल्ट

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं टर्म 1 के परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध होंगे। छात्र अपना स्कोर देखने के लिए डिजीलॉकर ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या परिणाम के दिन वेबसाइट, digilocker.gov.in पर जा सकते हैं।

अगली खबर