CBSE Exams 2023: जानें 2023 में कब होंगी सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं, बोर्ड ने घोषित की डेट

CBSE Exams 2023 date announced: सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसी के साथ 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान भी हो गया है।

CBSE Exams in 2023
CBSE Exams in 2023 
मुख्य बातें
  • सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है।
  • इसी के साथ 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान भी हो गया है।
  • CBSE ने अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से कराने का फैसला लिया गया है। 

CBSE Exams 2023 date announced: सीबीएसई ने आज सुबह 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। इसी के साथ 2023 में होने वाली बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान भी हो गया है। सीबीएसई की ओर से जारी प्रेसनोट में कहा गया है कि अगले वर्ष यानी 2023 में सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी से प्रारंभ होंगी। बोर्ड ने कहा कि दुनियाभर में कोविड महामारी का प्रभाव कम होने के कारण बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से कराने का फैसला लिया गया है। 

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई का पूरा कैलेंडर गड़बड़ा गया। परीक्षाएं भी देरी से हो पाईं और रिजल्ट जुलाई के आखिर में जारी किए जा रहे हैंं। पहले सीबीएसई की परीक्षा फरवरी और मार्च में हुआ करती थीं। रिजल्ट मई में जारी हो जाता था। अब फिर से सीबीएसई अपने कैलेंडर को दुरुस्त करने में लगा है ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से सारी व्यवस्थाएं सुचारू हो सकें!   

 

ऐसा रहा 12वीं का परिणाम 

सीबीएसई कक्षा 12 का परिणामइस बार कुल 92.71 प्रतिशत रहा है। ओवरऑल त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट सर्वाधिक 98.83 % रहा है। वहीं इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। कुल 94.54 % छात्राएं और 91.25 % छात्र पास हुए हैं।सीबीएसई 12 वीं के परिणाम फिलहाल परीक्षा संगम पर अपलोड किए गए हैं। ऑनलाइन चेक करने का लिंक अभी तक सक्रिय नहीं किया गया है।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से 15 जून 2022 तक आयोजित की गई थी। 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित सीबीएसई 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 2022 के लिए लगभग 35 लाख छात्र उपस्थित हुए। पहली बार बोर्ड परीक्षाएं 2021-22 अकादमिक सत्र के लिए दो सत्रों में आयोजित की गयी।

सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022: ऑनलाइन कैसे चेक करें?

- ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं और रिजल्ट पर क्लिक करें या सीधे results.cbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर Senior School Certificate Examination (Class XII) 2022 would be activated नाम के लिंक पर क्लिक करें।
- एक नई विंडो खुलेगी
- अपना सीबीएसई 12वीं रोल नंबर, स्कूल कोड और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें
- आपका सीबीएसई परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा

अगली खबर