सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020: 91.46 प्रतिशत रहा सीबीएसई 10वीं का र‍िजल्‍ट, लड़कियों ने बाजी मारी

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 @ cbseresults.nic.in & cbseresults.nic.in: सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। छात्र अब अपना परीक्षा परिणाम cbse.nic.in पर देख सकते हैं।

CBSE 10th Result 2020 Announced
CBSE 10th Result 2020 Announced 

सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 @ cbseresults.nic.in, cbseresults.nic.in, Sarkari Result 2020: सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के रिजल्‍ट घोषित कर दिए गए हैं। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्व‍िटर के माध्‍यम से रिजल्‍ट घोषित होने की जानकारी दी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर रिजल्‍ट देखा जा सकता है। सीबीएसई की 10वीं परीक्षा के परिणाम sarkariresult.com और Indiaresults.com पर भी देखे जा सकते हैं।

साल 2020 में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में कुल 18, 89, 878 रज‍िस्‍टर हुए। इनमें से 7 लाख 88 हजार के करीब छात्राएं हैं। वहीं छात्रों की संख्‍या 11 लाख से कुछ ऊपर है। इस साल 10वीं की परीक्षा में रज‍िस्‍टर होने वाले ट्रांसजेंडर्स की संख्‍या 19 है। वहीं विदेशी स्कूलों के स्टूडेंट्स की संख्या 23,844 है।सीबीएसई ने इस बार कोरोनावायरस महामारी के चलते असेसमेंट स्कीम के तहत बोर्ड परीक्षा के पिछले तीन पेपरों के औसत मार्क्स के आधार पर नंबर दिए हैं। 

नतीजों की बात करें तो इस बार 10वीं का परिणाम 91.46 प्रतिशत रहा है। 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। नतीजों की बात करें तो इस बार 10वीं का परिणाम 91.46 प्रतिशत रहा है। 12वीं की तरह 10वीं में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कों के मुकाबले 3.17 प्रतिशत लड़कियां अधिक पास हुई हैं। इस परीक्षा में 1.84 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक मार्क्‍स मिले हैं, जबकि 41 हजार छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक मार्क्‍स मिले हैं। 

त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर

रीजन वाइज रिजल्‍ट की बात करें तो 99.28 प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम रीजन टॉप पर है। उसके बाद दूसरे स्‍थान पर चेन्‍नई, तीसरे पर बंगलुरू, चौथे पर पुणे और पांचवे पर अजमेर है। भोपाल रीजन 8वें, चंडीगढ रीजन 9वें और पटना रीजन 10वें स्‍थान पर है। वहीं देहरादून रीजन 11वें, प्रयागराज रीजन 12वें और नोएडा रीजन 12वें स्‍थान पर है। पूर्वी दिल्ली से 186,889 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें 160,324 छात्र पास हुए हैं, वहीं पूर्वी दिल्ली का पासिंग प्रतिशत 85.79 रहा है। जबकि पश्चिमी दिल्ली 85.56 प्रतिशत छात्र पास हुए।

केंद्रीय विद्यालय का दबदबा

इस साल सीबीएसई की परीक्षा में 20387 स्‍कूलों के बच्‍चे शामिल हुए थे। इनमें सबसे शानदार परिणाम 99.23 प्रतिशत केंद्रीय विद्यालयों का रहा है, वहीं दूसरे नंबर पर 98.66 प्रतिशत जवाहर नवोदय विद्यालयों का रहा है। इस बार विदेशी स्‍कूलों के भी 23716 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें से 23400 को सफलता मिली है।

ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट

छात्र डिजिलॉकर से अपना मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको digilocker.gov.in पर जाना होगा। आप इसका ऐप भी डाउनलोड सकते हैं। इसमें लॉग-इन के लिए आपको सीबीएसई बोर्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर का इस्‍तेमाल करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड नंबर की भी आवश्‍यकता होगी।

बीते साल यानि 2019 की बात करें तो सीबीएसई 10वीं का परिणाम 91.1 प्रतिशत रहा था, वहीं 2018 में 10वीं का रिजल्‍ट 88.67 प्रतिशत रहा था सीबीएसई ने एक दिन पहले ही सोमवार (13 जुलाई) को 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे, जिसमें कुल पास पर्सेंटेज 88.78 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने 5.96 फीसदी बेहतर प्रदर्शन किया।

अगली खबर