CGBSE Class 10th, 12th Result 2022: वेबसाइट हो रही हैंग, तो ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated May 14, 2022 | 16:59 IST

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022 on cgbse.nic.in, results.cg.nic.in: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं व 12वीं दोनों के रिजल्ट आज एक साथ जारी कर दिए गए हैं। यदि आपको वेबसाइट हैंग होने से दिक्कत है तो यहां से रिजल्ट देख सकेंगे...

cgbse, cgbse 10th result 2022, cgbse 12th result 2022
वेबसाइट हो रही हैेंग, तो ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 
मुख्य बातें
  • CGBSE Class 10th, 12th Result 2022: वेबसाइट हो रही हैेंग, तो ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट
  • CGBSE Class 10th, 12th Result 2022: वेबसाइट हो रही हैेंग, तो ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट
  • CGBSE Class 10th, 12th Result 2022: वेबसाइट हो रही हैेंग, तो ऐसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट

CGBSE Chhattisgarh Board 10th, 12th Result 2022: Chhattisgarh Board of Secondary Education, CGBSE ने आखिरकार इस साल आयोजित हुई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। लेकिन जारी होते ही छात्रों को अभी भी वेबसाइट हैंग जैसी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है, इसी को देखते हुए हम यहां ऐसे विकल्प लेकर आए हैं, जहां से आप आसानी से रिजल्ट देख सकेंगे।

छत्तीसगढ़ CGBSE कक्षा 10 की परीक्षा 3 मार्च से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की गई थी।

CGBSE 10th, 12th Result - जानें कितने प्रतिशत रहे सफल

इस साल सीजीबीएसई कक्षा 10 के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 74.23 प्रतिशत है, जबकि सीजीबीएसई कक्षा 12वीं के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.30 प्रतिशत है। CGBSE कक्षा 10 की परीक्षा 78.84 प्रतिशत महिला छात्रों ने उत्तीर्ण की, जबकि 69.07 प्रतिशत पुरुष उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की।

सीजीबीएसई कक्षा 12वीं के लिए 81.15 प्रतिशत महिला छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि 77.03 प्रतिशत पुरुष छात्रों ने परीक्षा दी।

यदि आप अभी भी वेबसाइट हैंग होने की समस्या से जूझ रहे हैं तो निम्नलिखित वेबसाइट के माध्यम से आप स्कोरकार्ड देख सकते हैं।

  • cgbse.nic.in
  • cgbse.net
  • results.cg.nic.in

यही नहीं यदि आप अभी भी रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं तो आप examresults.net पर जा सकते हैं। इस साइट पर जाने के बाद आपको राज्य का चुनाव करना होगा।

Read More - natboard.edu.in से डाउनलोड करें नीट पीजी एडमिट कार्ड

डिजिलॉकर से देखें परिणाम

यदि आप चाहें, तो digilocker.gov.in से भी आसानी से रिजल्ट चेक कर सकते हैं, यहां आपको खुद का पंजीकरण करना होगा, इसके बाद रिजल्ट देख सकेंगे। digilocker ऐप की भी सुविधा मौजूद है, जिसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर रिजल्ट देखा सकता है।

पिछले साल कुल 4.67 लाख बच्चे कक्षा 10 की परीक्षा में बैठे थे, जिसमें 2.24 लाख उम्मीदवार लड़के और 2.31 लाख उम्मीदवार लड़कियां थीं। कुल उत्तीर्ण दर 100% थी। वर्ष 2021 में 12वीं कक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97% था।

अगली खबर