CGBSE Toppers 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं,12वीं के रिजल्ट घोषित, 10वीं की टॉपर प्रज्ञा को मिले 100% अंक

CGBSE Toppers 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। प्रज्ञा ने बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। प्रशांशा राजपूत ने 99.33 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

 CGBSE Toppers 2020 : pragya kashyap cg 10th board topper scores 100-marks
CGBSE Toppers 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं, 12वीं के रिजल्ट घोषित, 10वीं की टॉपर प्रज्ञा कश्यप को मिले 100% अंक। -फाइल पिक्चर।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • टिकेश वैष्णव ने 97.80 फीसदी अंक प्राप्त कर 12वीं टॉप किया
  • 10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने 100 प्रतिशत अंक के सात टॉप किया है
  • 10वीं के  लिए 3.84 लाख और 12वीं के लिए 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी

रायपुर : छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने मंगलवार को दसवीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने  वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिणाम घोषित किए हैं।  इसके साथ ही बोर्ड ने passing percentage और इस साल के टॉपर की भी घोषणा कर दी है। रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक किए जा सकते हैं। बता दें कि इस साल लगभग 6 लाख अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 10वीं के  लिए 3.84 लाख और 12वीं के लिए 2.66 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।

छत्तीसगढ़ बोर्ड10वीं की परीक्षा में प्रज्ञा कश्यप ने टॉप किया है। प्रज्ञा ने बोर्ड परीक्षा में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं। वहीं, प्रशांशा राजपूत ने 99.33 फीसदी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और भारती यादव ने 98.67 फीसदी अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान हासिल किया।

12वीं में  टिकेश वैष्णव ने टॉप किया
बात करें, 12वीं कक्षा के टॉपरों की तो टिकेश वैष्णव ने 97.80 फीसदी अंक प्राप्त करके टॉप किया है। दूसरे स्थान पर श्रिया अगरवाल रहीं, जिनके 97 फीसदी अंक आए हैं। वहीं, तनु यादव 96.06 अंक प्राप्त करके तीसका स्थान पर रहीं। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 10वीं में 73.62 फीसदी पास और 12वीं 70.69 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। इस साल की बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बाजी मारी है।

ऐसे चेक करें CGBSE 10th 12th का रिजल्ट

  1. CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर जिस कक्षा 'CGBSE Class 10th Result 2020' लिंक या 'CGBSE Class 12th Result 2020' लिंक पर क्लिक करें
  3. लॉग-इन करने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स एंटर करें।
  4. अपना छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट लें।

छत्तीसगढ़ में 10वीं क्लास में कुल 78.38 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं तो वहीं, 12वीं में ये आंकड़ा 82.02 फीसदी का है।

अगली खबर