College Tips: पहली बार जा रहे हैं कॉलेज तो इन 7 बातों का रखें ध्‍यान, आपका दिन बन जाएगा स्‍पेशल

College Tips: कॉलेज का पहला दिन हर कोई खास बनाना चाहता है। इसके लिए छात्र काफी तैयारी भी करते हैं। अगर इस बार आप भी कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे हैं और आपके मन में कॉलेज को लेकर घबराहट है तो इन टिप्‍स को फॉलो कर सकते हैं।

College Tips
कॉलेज के पहले दिन इन बातों का रखें ध्‍यान  |  तस्वीर साभार: Representative Image
मुख्य बातें
  • कॉलेज के पहले दिन अपना कॉन्फिडेंस न खोएं
  • अपनी भाषा व व्यवहार का रखें पूरा ध्‍यान
  • कॉलेज में रैंगिंग कई बार फायदेमंद भी होता है

College Tips And Advice: कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। कॉलेज जाने के लिए लाखों छात्र इस समय अपनी तैयारी करने में जुटे हैं। पहली बार कॉलेज लाइफ में एंट्री कर रहे इन छात्रों के मन में इस समय उत्‍साह के साथ ढेर सारी उम्मीद और डर भी है। जहां एक तरफ छात्र कॉलेज में अच्छे दोस्त व अच्छे माहौल की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अनजानी जगह, अनजाने लोग, अकेलापन व रैगिंग का डर भी मन में बैठा है। इन डर की वजह से कई बार छात्र कॉलेज के अपने पहले दिन को एंजॉय नहीं कर पाते हैं। अगर आपके मन में भी इस तरह का डर है, तो घबराने की जरूरत नहीं। बस इन 7 बातों का ख्याल रखें और कॉलेज में खूब मस्‍ती करें। 

रैगिंग का डर खत्‍म करें

पहली बात तो यह जान लें कि रैगिंग पर अब हर कॉलेज में बैन लगी हुई है। इसलिए अब इससे डरने की जरूरत नहीं है, अगर तब भी आपको इसका सामना करना पड़े तो खुल कर इसका विरोध करें, साथ ही यह भी ध्‍यान रखें कि रैगिंग के दौरान कई बार ऐसी भी दोस्ती हो जाती है जो लाइफ टाइम बनी रहती है। रैगिंग इस प्रकार होनी चाहिए कि जो एंटरटेनमेंट कर सकते सीनियर्स का जूनियर्स से डांस कराना, किसी की मिमिक्री करना आदि मनोरंजक दृश्य होते हैं। ध्‍यान रखें कि रैगिंग से आपके आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे तथा किसी भी तरह की शारीरिक क्षति न हो।

कॉन्फिडेंस को मजबूत बनाएं

कॉलेज में पहला दिन हो तो उस दिन आप अपने कॉन्फिडेंस को मजबूत बनाए रखें। हालांकि ध्‍यान रखें कि इस कॉन्‍फिडेंस की वजह से आर कहीं मिस्टर या मिस कॉन्फिडेंट बनने के चक्‍कर में मिस्टर या मिस एटीट्यूड न बन जाएं। इसका मतलब यह है कि आप सभी घमंड के बगैर कॉन्फिडेंस के साथ रहे। अगर आपके सीनियर्स आपसे रैगिंग लेते समय कुछ गलत करने को बोलें, तो उन्हें कॉन्‍फिडेंस के साथ मना कर दें।

खुद से दोस्त बनाएं

कॉलेज के पहले दिन सभी से बात करने की कोशिश करें। जिससे आप उन्‍‍हें और वो आपको जान सकें। इससे आप आगे चलकर अच्‍छे दोस्‍त बना सकेंगे। हर किसी से आगे बढ़कर बात करें, तभी आप सामने वाले को जान सकेंगे और वो आपको जान सकेगा। इसलिए पहले दिन से ही सभी से बात करना और खुद से दोस्‍त बनाना बेहद जरूरी है।

खास ड्रेस का करें चुनाव

कहते है फस्‍ट इंप्रेशन ही लास्‍ट इंप्रेशन होता है। इसलिए कॉलेज के पहले दिन के लिए ड्रेस का खास ध्‍यान रखें। कपड़े ऐसे सेलेक्‍ट करें, जो बिना कुछ कहे ही आपकी पर्सनालिटी को बयां कर सके। क्‍योंकि लोग आपके कपड़ों को देखकर, आपके स्वभाव को भी जज कर सकते हैं। 

कैंपस में टाइम स्‍पेंड करें

कॉलेज एक ऐसी जगह है जहां आप पढ़ाई के साथ मस्‍ती भी कर सकते हैं। ऐसे में कॉलेज के कैंपस में जाकर आप दोस्‍तों के साथ मौज मस्ती और गप्‍पे लड़ा सकते हैं। साथ ही आप यहां पर कई ऐसे नए दोस्‍त बना सकते हो, जिनसे आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है, और आप कूल भी बन सकते हैं।

सवालों से न घबराएं

क्लास के पहले ही दिन अगर आपको कुछ भी समझ नहीं आता है, तो आप बिना किसी डर के टीचर से सवाल पूछ सकते हैं। सवाल पूछने से आपको समाधान के साथ साथ सेल्‍फ कान्‍फिडेंस भी बढ़ सकता है।

भाषा व व्यवहार का रखें ख्याल

कॉलेज में बात करते समय अपनी भाषा को ध्‍यान में रखकर बात करें। ऐसी भाषा का प्रयोग बिल्‍कुल भी न करें जिससे किसी को बुरा लगे। वहीं किसी धर्म, वर्ग या राज्य के खिलाफ बाते करने से भी बचें और जिनके अर्थ को तोड़-मरोड़ कर कुछ गलत न समझ लें।

अगली खबर