CTET Exam 2021: इस बार नए पैटर्न में हो रहे हैं एग्‍जाम, जानें कितना जा सकता है कट ऑफ

CTET Exam 2021: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) सीबीएसई की ओर से आयोजित किए जा रहे हैं। ये 13 जनवरी को खत्‍म होंगे। ऐसे में इसके संभावित कट ऑफ को लेकर अलग अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं।

CTET Exam 2021
CTET Exam 2021 (pic: Istock) 
मुख्य बातें
  • पहली बार यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में हो रही है
  • 16 दिसंबर को स्‍थगित किया गया था एग्‍जाम
  • इस पर परीक्षा पैटर्न में किया गया है बदलाव

CTET Exam 2021: सीबीएसई की ओर से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2021) शुरू हो गई हैं। पहले ये 16 जनवरी 2021 को आयोजित होने वाली थी हालांकि तकनीकी खामियों के चलते इसे स्‍थगित कर दिया गया। इसके बाद 22 दिसंबर को सीटीईटी परीक्षा 2 पालियों में आयोजित की गई।  यह पहली बार है जब इसे ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है। इसके अलावा एग्‍जाम में इस बार कुछ दूसरे नए पैटर्न को शामिल किया गया है। ऐसे में जानकार एव विश्‍लेषक इसके कट ऑफ को लेकर उत्‍साहित हैं। विभिन्‍न रिपोर्टों और एक्‍सपर्टों के एनालिसिस के मुताबिक अभी तक आयोजित हुई परीक्षाओं का डिफिकल्‍टी लेवल काफी कम रहा है। 

उनका मानना है कि उम्‍मीदवार आसानी से क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स स्‍कोर कर सकते हैं। सीटेट एग्‍जाम में 60 प्रतिशत नंबर स्‍कोर करने वाले उम्‍मीदवार क्‍वालिफाई माने जाते हैंफ आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स 55 प्रतिशत हैं। इसी तरह अन्‍य कैटेगरी के लिए अलग अलग कट ऑफ मार्क्‍स निर्धारित किए गए हैं। 

इन बातों पर निर्भर करता है कट ऑफ 

  • सीटीईटी परीक्षा में उपस्थित उम्मीदवारों की संख्या
  • सीटीईटी परीक्षा के लिए न्यूनतम योग्यता अंक
  • सीटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या
  • पेपर -1 और पेपर -2 का कठिनाई स्तर

दो स्‍तरों में हो रही परीक्षा 

CTET 2021 परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जा रही हैं। जिसमें प्राथमिक स्तर (कक्षा 1 से 5 वीं के लिए) और प्रारंभिक स्तर (कक्षा 6 से 8 वीं के लिए) हैं। परीक्षाएं कई शिफ्ट में हो चुकी हैं और अभी कई और शिफ्ट में आयोजित होनी बाकी हैं। यह पहला ऐसा साल है जब परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। एग्‍जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग भी नहीं है। एग्‍जाम में परीक्षार्थियों को कुल 150 सवालों के जवाब देने होंगे। पेपर 150 नंबर का होगा। 

अगली खबर