CUET PG Results 2022: सीयूईटी पीजी एग्जाम का रिजल्ट कब होगा जारी? यहां जानें क्या है अपडेट

CUET PG Result 2022, CUET PG Result 2022 Expected Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2022 का रिजल्ट cuet.nta.nic.in पर जल्द जारी करेगा।

cuet pg result 2022, cuet pg final answer key 2022, cuet.nta.nic.in, cuet result 2022 expected date, cuet pg 2022 result
सीयूईटी पीजी एग्जाम का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी होगा। 
मुख्य बातें
  • सीयूईटी पीजी एग्जाम का रिजल्ट जल्द
  • cuet.nta.nic.in पर जारी होंगे नतीजे
  • ऐसे डाउनलोड करें स्कोर कार्ड

CUET PG Result 2022, CUET PG 2022 Final Answer Key, CUET PG Result 2022 Expected Date, cuet.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा कॉमन यूनिवर्सिटी एंटरेंस टेस्ट (CUET) पीजी 2022 का रिजल्ट सितंबर के आखिरी सप्ताह में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, एनटीए ने अभी तक रिजल्ट की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है। सीयूईटी पीजी रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in से चेक करके डाउनलोड कर सकेंगे।

CUET PG Exam Date 2022: इस तारीख को हुई थी परीक्षा

सीयूईटी पीजी एग्जाम का आयोजन 1 सितंबर से 7 सितंबर और 9 सितंबर से 12 सितंबर 2022 तक सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक दो शिफ्ट में किया गया था। ‌यह परीक्षा देश भर के 500 शहर और विदेश के 13 शहरों में हुई थी। सीयूईटी पीजी एग्जाम  के लिए लगभग 3.57 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

CUET PG Final Answer Key 2022: रिजल्ट और फाइनल आंसर की जल्द 

सीयूईटी पीजी परीक्षा की आंसर की 16 सितंबर को जारी की गई थी और अभ्यर्थियों को 18 सितंबर तक आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था। अब एनटीए इन आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी करेगा। जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से इन स्टेप्स में डाउनलोड कर सकेंगे।

CG TET Answer Key 2022: जानें कब जारी होगी छत्तीसगढ़ टीईटी आंसर की, vyapam.cgstate.gov.in पर रखें नजर

How to download NTA CUET PG Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें सीयूईटी पीजी रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिख रहे सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यहां एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें। 

स्टेप 4: अभ्यर्थी सीयूईटी पीजी रिजल्ट 2022 चेक करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।

SSC CGL Exam 2022: एसएससी सीजीएल एग्जाम में हुए बदलाव, अब दो चरणों में होगी परीक्षा, यहां जानें डिटेल्स

CUET PG Exam 2022: पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में मिलेगा दाखिला

सीयूईटी पीजी एग्जाम के माध्यम से देश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में दाखिला दिया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी यहां और एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 
 

अगली खबर