CUET UG Phase 2 Admit Card 2022: जारी हो गए CUET एडमिट कार्ड 2022, cuet.samarth.ac.in से ऐसे करें डाउनलोड

CUET Phase 2 Admit Card 2022 Released: सीयूईटी फेज 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड व प्रिंट आउट निकाल लें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

CUET UG Phase 2 Admit Card 2022 out today at cuet.samarth.ac.in know how to check and recent update here
CUET UG फेज 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी 
मुख्य बातें
  • CUET फेज 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हुए।
  • आधिकारिक वेबसाइट से छात्र, एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
  • बिना एडमिट कार्ड परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

CUET UG Phase 2 Admit Card 2022 Released at cuet.samarth.ac.in: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट, सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड 2022 (CUET Phase 2 Admit Card 2022) फेज 2 परीक्षा के लिए आज 2 अगस्त 2022 को जारी कर दिए गए हैं। इस साल सीयूईटी यूजी 2022 (CUET Admit Card 2022 Released) फेज 2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

How to Download CUET Phase 2 Admit Card

सभी उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं- 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं। 
  • अब होमपेज पर ‘CUET Phase 2 Admit Card 2022’ लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपनी आवेदन संख्या, जन्म तिथि व अन्य पूछी गई जानकारियां दर्ज कर सबमिट करें। 
  • एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • इसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट निकाल लें। 

Read More-  रुझानों से जानें कब आएगा सीटेट नोटिफिकेशन, यह है अपडेट

एडमिट पर मिलेगी ये जानकारी

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • परीक्षा तिथि
  • समय
  • स्थान
  • निर्देश और अन्य  परीक्षा संबंधी जानकारी

परीक्षा हॉल में एंट्री के लिए जरूरी ए़डमिट कार्ड

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें व इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें क्योंकि सीयूईटी यूजी परीक्षा 2022 के लिए शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड अपने साथ ले जाना अनिवार्य है बिना एडमिट कार्ड  के किसी उम्मीदवार को परीक्षा नहीं देने दी जाएगी। 

Read More- जल्द जारी होगा यूपीटीईटी का नोटफिकेशन, शिक्षा विभाग ने बोर्ड को दिया सख्त निर्देश

6.5 लाख उम्मीदवार होंगे शामिल

जो छात्र किसी वजह से भी जुलाई में आयोजित सीयूईटी फेज 1 की परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे, वे सभी उम्मीदवार भी फेज 2 की परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उम्मीदवारों को बता दें कि सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा 4, 5 और 6 अगस्त को आयोजित की जानी है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग  6.5 लाख से अधिक छात्र सीयूईटी यूजी प्रवेश पत्र 2022 परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

छात्रों को बता दें कि CUET UG 2022 कि परीक्षा लगभग 510 शहरों में आयोजित की जा रही है।

अगली खबर