Delhi : दिल्ली में 18 फरवरी से नर्सरी में दाखिला, 20 मार्च को आएगी पहली सूची

Admission in Delhi School: दिल्ली में करीब 1,700 प्राइवेट स्कूल हैं, इन स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास-1 के लिए करीब दो लाख सीटें हैं। इन सीटों के लिए हर साल नवंबर और दिसंबर के महीने में दाखिले शुरू होता है।

 Delhi govt kick-offs process for nursery KG and class 1 admissions
दिल्ली में नर्सरी, KG के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू।  |  तस्वीर साभार: PTI
मुख्य बातें
  • कोरोना संकट के चलते राजधानी के स्कूलों में नर्सरी एडमिशन नहीं हो पाया है
  • केजरीवाल सरकार ने राजधानी के निजी स्कूलों एवं उनकी सीटों की जानकारी मांगी
  • 18 फरवरी से मिलेंगे नर्सरी दाखिले के लिए फॉर्म, केजी, क्लास 1 में भी होगा एडमिशन

नई दिल्ली : दिल्ली के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए प्राथमिक स्तर की कक्षाओं-नर्सरी, केजी और क्लास 1 के लिए दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दिल्ली सरकार ने इस बारे में अपने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को राजधानी के सभी प्राइवेट स्कूलों में उपलब्ध सामान्य एवं आरक्षित सीटों की संख्या के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में कहा कि सरकार निजी स्कूलों में शीघ्र नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्कूलों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू होगी। शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि पहली सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी और दाखिले की प्रक्रिया 31 मार्च तक सम्पन्न होगी। 

दिल्ली में करीब 1,700 प्राइवेट स्कूल
दिल्ली में करीब 1,700 प्राइवेट स्कूल हैं और इन स्कूलों में नर्सरी, केजी और क्लास-1 के लिए करीब दो लाख सीटें हैं। इन सीटों के लिए सामान्य रूप से हर साल नवंबर और दिसंबर के महीने में दाखिला की प्रक्रिया शुरू होती है। लेकिन इस शैक्षणिक सत्र में कोरोना महामारी के चलते दाखिले की प्रक्रिया में दो महीने से ज्यादा का विलंब हुआ है। 

25 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस कोटे के लिए आरक्षित
सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए अलग से दाखिला लेती है। सूचना का अधिकार कानून के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस कोटे के लिए आरक्षित होती हैं। शिक्षा विभाग ने सोमवार को जारी अपनी अधिसूचना में शिक्षा विभाग के सभी डेप्युटी डाइरेक्टर्स को राजधानी में मान्यता एवं गैर-सरकारी अनुदान प्राप्त सभी निजी स्कूलों की ताजा सूची एवं सीटों की संख्या उपलब्ध कराने के लिए कहा है।  

अभी हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
सभी डीडीई को यह काम 15 फरवरी तक पूरा करने के लिए निर्देश दिया गया है। इसके बाद अगले शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही गई है। सरकार के इस फैसले का अभिभावकों ने स्वागत किया है। कोरोना संकट के चलते स्कूल पिछले करीब एक साल से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं। 

अगली खबर