हॉस्‍टल नहीं खाली करने वालों से रोजाना 100 रुपये वसूलेगा DU का सेंट स्टीफन्स कॉलेज, छात्रों में भारी नाराजगी

एजुकेशन
भाषा
Updated Jul 26, 2020 | 09:06 IST

DU news: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के सेंट स्टीफन्स कॉलेज ने पुराने छात्रों को छात्रावास खाली करने के लिए कहा है। ऐसा नहीं करने पर रोजाना 100 रुपये का शुल्‍क लगाने का फैसला भी किया गया है।

हॉस्‍टल नहीं खाली करने वालों से रोजाना 100 रुपये वसूलेगा DU का सेंट स्टीफन्स कॉलेज, छात्रों में भारी नाराजगी
हॉस्‍टल नहीं खाली करने वालों से रोजाना 100 रुपये वसूलेगा DU का सेंट स्टीफन्स कॉलेज, छात्रों में भारी नाराजगी 
मुख्य बातें
  • सेंट स्टीफन्स कॉलेज ने विद्यार्थियों से छात्रावास खाली करने के लिए कहा है
  • इसके लिए उन्‍हें अगस्‍त के पहले सप्‍ताह तक का समय दिया गया है
  • ऐसा नहीं करने पर 7 अगस्‍त से उनसे रोजाना 100 रुपये वसूला जाएगा

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय का सेंट स्टीफन्स कॉलेज छात्रावास में रहने वाले उन विद्यार्थियों से 100 रुपये प्रतिदिन जुर्माना वसूलेगा जो सात अगस्त तक अपने कमरे खाली नहीं करते। कॉलेज के इस कदम से कई छात्र नाराज हैं। नए नोटिस से नाराज छात्रों ने कहा कि खासतौर पर ऐसे समय में यह आदेश अनुचित है जबकि वे अपने पैतृक स्थानों पर फंसे हुए हैं।

100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से लगेगा शुल्‍क

कॉलेज प्राचार्य जॉन वर्गीज के अनुसार छात्रों को जुलाई की शुरुआत से बार-बार कहा गया है कि कॉलेज को नए सत्र में आने वाले विद्यार्थियों के लिए कमरों को संक्रमणमुक्त करना है। कॉलेज की वेबसाइट पर चस्पा नोटिस के अनुसार, 'मौजूदा महामारी को देखते हुए और रेजीडेंट जूनियर सदस्यों के अनेक अनुरोधों पर विचार करने के बाद जो छात्र कमरे खाली कर पाने में असमर्थ हैं, उन्हें 7 अगस्त, 2020 से 100 रुपये प्रतिदिन के मामूली शुल्क पर कमरों को अपने पास रखने की अनुमति दी जाएगी।'

कॉलेज ने दिया नोटिस

नोटिस में कहा गया है, 'रेजीडेंट जूनियर सदस्यों को यह भी सूचित किया जाता है कि जब भी सरकार छात्रावास सुविधाओं को फिर से खोलने की अनुमति देती है तो छात्रावास खुलने से एक सप्ताह पहले उनका सभी सामान हटा दिया जाएगा, ताकि आवश्यक साफ-सफाई और मरम्मत का काम किया जा सके। इस स्थिति में सामान खोने या क्षति होने की जिम्मेदारी कॉलेज की नहीं होगी।'

कमरों को संक्रमणमुक्‍त करने का हवाला

इससे पहले 23 जून को एक नोटिस जारी कर छात्रों को छात्रावास खाली करने को कहा गया था। वर्गीज ने यह भी कहा कि छात्रों से जो भुगतान करने को कहा जा रहा है, वह किराया नहीं बल्कि जुर्माना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा परिदृश्य में साफ-सफाई और संक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया लंबी है। वर्गीज ने कहा कि अगर छात्र कमरों की चाबियां अपने साथ ले गए हैं तो कुछ प्रक्रियाएं हैं, जिन्हें कॉलेज अपना सकता है और छात्र भी उनसे अवगत हैं।

अगली खबर