बिहार बोर्ड की परीक्षाएं अगले महीने से शुरु होने वाली हैं। 3 से लेकर 13 फरवरी तक इंटर की परीक्षाएं होंगी वहीं 17 से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षा को लेकर प्रदेश प्रशासन की तैयारी जोरों पर है। बता दें कि इस परीक्षा को लेकर केंद्राधीक्षकों के साथ मिलकर जिला शिक्षा पदाधिकारियों ने छात्रों के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं।
निर्देशानुसार परीक्षा में 10 मिनट शेष रहने से पहले आने वाले छात्रों को ही एंट्री मिलेगी। इंटर की परीक्षा में एक बेंच पर दो से ज्यादा छात्र नहीं बैठ सकेंगे और जूता - मोजा पहन कर नहीं बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा में बैठने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड का होना अनिवार्य है।
बता दें कि इस बार परीक्षाओं में छात्रों को मिलने वाली उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों का फोटो भी लगी होगी। इस तरह की व्यवस्था किसी भी राज्य की बोर्ड परीक्षा में पहली बार की जा रही है। परीक्षा में प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर 1 परीक्षक होंगे वहीं एक कक्षा में कम से कम 2 परीक्षक होंगे।