नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। इस संबंध में शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जानकारी दी। सीबीएसई की साइट पर डेटशीट उपलब्ध है। बता दें कि चार मई से 10 जून के बीच 10वीं और 12वीं की परीक्षा होनी है और एक मार्च से प्रैक्टिकल की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
कठिन विषयों के बीच तिथियों में अंतराल बढ़ाया गया
कठिन विषयों के बीच तिथियों के अंतराल को बढ़ाया गया है ताकि छात्रों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि सभी परीक्षार्थी विषम परिस्थिति में जिस तरह से पिछले वर्ष बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ठीक वैसे ही इस दफा भी छात्र बेहतर करेंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में तमाम तरह की ऐहतियातों को बरतते हुए हमें आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को उत्साह के साथ सीबीएसई परीक्षा में शामिल होकर साबित करना है कि हम इस असाधारण हालात में भी बेहतर कर सकते हैं।
देखें: सीबीएसई 10वीं की डेटशीट
देखें: सीबीएसई 12वीं की डेटशीट
कक्षा 10वीं, 12वीं डेटशीट कैसे डाउनलोड करें:
कक्षा 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 अनुसूची की जांच करने के लिए छात्र इन चरणों का पालन कर सकते हैं