Goa Board GBSHSE SSC Result 2022 date: गोवा बोर्ड रिजल्‍ट पर आया बड़ा अपडेट, इस समय जारी होगा 10वीं का परिणाम

GBSHSE SSC Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) 1 जून को एसएससी यानि कक्षा 10 के परिणाम जारी करेगा। इसकी घोषणा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में की जाएगी।

Goa Board 10th result 2022
Goa Board 10th result 2022 
मुख्य बातें
  • इस साल दो टर्म में हुई थीं परीक्षाएं
  • 31 केंद्रों और 173 उप केंद्रों में आयोजित हुई थी परीक्षा
  • 20572 उम्मीदवार हुए थे एग्‍जाम में शामिल

GBSHSE SSC Result 2022: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने एसएससी यानि 10वीं के परिणाम को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। जिसके तहत 10वीं के नतीजे 1 जून 2022 की शाम 5:30 बजे घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.info पर देख सकेंगे। लॉगिन के लिए उन्‍हें पंजीकरण संख्‍या व रोल नंबर की जरूरत होगी। नतीजे की घोषणा बोर्ड चेयरमैन की ओर से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए की जाएगी। 

गोवा बोर्ड ने एसएससी परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। पहले टर्म की परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक किया गया था। वहीं दूसरे टर्म की परीक्षा 5 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित किया गया था। गोवा बोर्ड 10वीं की परीक्षा राज्य भर के 31 केंद्रों और 173 उप केंद्रों में आयोजित की गई थी।

रिजल्‍ट चेक करने की प्रक्रिया 

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी gbshse.info पर जाएं। 
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें। 
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • रिजल्ट चेक करें और पीडीएफ कॉपी सेव करें।
  • भविष्‍य के लिए इसका प्रिंटआउट रखें। 

Check official notice here

जानिए कितने परीक्षार्थी हुए थे शामिल 
इस साल गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा के लिए कुल 20572 उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं, जिनमें से 10530 लड़के उम्मीदवार हैं और 10042 लड़कियां उम्मीदवार हैं। पिछले साल गोवा बोर्ड एसएससी परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया था। वर्ष 2021 में, गोवा बोस एसएससी पास प्रतिशत 97. 72% था।

Read also: WB Madhyamik Result 2022 Date announced, check details

मई में जारी हुए थे 12वीं के नतीजे 
गोवा बोर्ड ने 21 मई को हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (HSSC परिणाम 2022) यानि 12वीं के रिजल्‍ट घोषित किए थे। कक्षा 12 की परीक्षा में कुल 92.66 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार कुल 94.58 फीसदी लड़कियों और 90.66 फीसदी लड़कों ने परीक्षा पास की थी। तिस्वाड़ी तहसील के स्कूलों ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 95.92 प्रतिशत छात्रों के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि क्यूपेम तहसील के स्कूलों ने सबसे कम 86.23 प्रतिशत उत्तीर्ण किया।

अगली खबर