HBSE 12th 2020 topper: हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, शीर्ष 3 स्थान पर कब्जा

HBSE 12th 2020 topper: हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बोर्ड ने जिन चार टॉपर्स के नाम जारी किए हैं, उनमें से तीन लड़कियां हैं।

हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, शीर्ष 3 स्थान पर कब्जा
हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में लड़कियों का शानदार प्रदर्शन, शीर्ष 3 स्थान पर कब्जा  |  तस्वीर साभार: Twitter

HBSE 12th 2020 topper: हरियाणा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं, जिसमें लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BWEH) ने 12वीं के परिणाम मंगलवार (21 जुलाई) को घोषित किए, जिसमें शीर्ष तीन में लड़कियों ने  स्‍थान बनाई है। बोर्ड ने चार टॉपर्स के नाम जारी किए हैं, जिनमें से तीन लड़कियां हैं। इनके नाम भावना यादव, मनीषा और पुष्‍पा हैं। टॉपर्स की लिस्‍ट में शामिल एकमात्र लड़के का नाम संयम है।

हरियाणा बोर्ड ने 12वीं परीक्षा के रिजल्‍ट का लिंक मंगलवार को ही रात करीब 9 बजे अपनी वेबसाइट bseh.org.in पर एक्टिवेट कर दिया था। इस वर्ष लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत जहां 86.30 रहा, वहीं लड़कों का पास पर्सेंटेज 75.06 प्रतिशत रहा। इस साल लड़कियों का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है। भावना यादव ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 496 अंकों के साथ टॉप किया है, जबकि मनीषा ने आर्ट्स स्ट्रीम में 500 अंकों में से 499 के साथ टॉप किया है। पुष्पा और संयम ने कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है। उन्‍हें 500 में से 498 अंक मिले हैं।

आर्ट्स टॉपर्स में मनीषा को जहां पहला स्‍थान मिला है, वहीं मोनिका और अमनदीप कौर 500 में से 497 अंक हासिल कर दूसरे नंबर पर हैं, जबकि 500 में से 495 अंकों के साथ वर्षा तीसरे नंबर पर हैं। टॉप थ्री कॉमर्स टॉपर में पुष्पा और संयम जहां पहले स्‍थान पर हैं, वहीं अंशु और मुस्कान 500 में से 496 अंकों के साथ दूसरे स्‍थान पर और जसप्रीत सिंह तथा विशाखा 500 में से 495 अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं। साइंस स्ट्रीम में भावना ने जहां पहला स्‍थान हासिल किया है, वहीं दूसरे स्थान पर चार छात्र अमित, मोनू कुमारी, श्रुतिका और काजल हैं, जिन्‍हें 500 में से 495 अंक मिले हैं। साइंस स्‍ट्रीम में तीसरे स्‍थान पर पांच छात्र मुस्कान, सचिन, संजू, मनदीप कोन और स्वेता रानी हैं, जिन्‍हें 500 में से 494 अंक मिले हैं।

हरियाणा बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल पास प्रतिशत 82.04 है। अलग-अलग स्‍ट्रीम्स की बात करें तो आर्ट्स में जहां पास पर्सेंटेज 78.08 है, वहीं साइंस में यह 82.55 प्रतिशत और कॉमर्स में 80.34 प्रतिशत है। परीक्षा के लिए कुल 2.25 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 2,13,693 छात्रों ने HBSE की 12वीं के बोर्ड परीक्षा दिए। 1, 70, 881 छात्रों ने परीक्षा पास की है।

हरियाणा में बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 3 मार्च को शुरू हुई थीं, जो 31 मार्च को समाप्त होने वाली थी। हालांकि कोरोना वायरस संक्रमण और उसकी वजह से देशव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के बाद कई विषयों की परीक्षा नहीं हो पाई थी। अधिक जानकारी के लिए छात्र BSEH की वेबसाइट देख सकते हैं।

अगली खबर