HBSE 10th, 12th Supplementary Exam 2022: हरियाणा बोर्ड ने सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की बढ़ाई तारीख, ऐसे करें अप्‍लाई

HBSE Haryana Board 10th 12th Supplementary Exam: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं के लिए आयोजित होने वाली सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन की समय सीमा बढ़ा दी है। अब उम्‍मीदवारों को अप्‍लाई करने के लिए अतिरिक्‍त समय मिल गया है।

HBSE Haryana Board 10th 12th Supplementary Exam 2022
HBSE Haryana Board 10th 12th Supplementary Exam 
मुख्य बातें
  • पहले आवेदन की आखिरी तारीख 7 जुलाई 2022 थी
  • आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
  • जून में हरियाणा बोर्ड ने जारी किए थे 10वीं, 12वीं के रिजल्‍ट

HBSE Haryana Board 10th 12th Supplementary Exam: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने कक्षा 10 और 12 की पूरक परीक्षा यानि सप्‍लीमेंट्री परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। छात्र एचबीएसई की पूरक परीक्षा के लिए 14 जुलाई 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें बोर्ड की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट  bseh.org.in पर विजिट करना होगा। 
 
इस सिलसिले में हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह और हरियाणा बोर्ड एचबीएसई के सचिव श्री कृष्ण कुमार ने पहले जानकारी दी थी कि माध्यमिक (कक्षा 10) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) शैक्षिक परीक्षा जुलाई-2022 के लिए आवेदन की तारीख 7 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। ये अंतिम तिथि 1000 रुपये के विलंब शुल्क के साथ है। 

सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए जानें कैसे करें आवेदन 

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा। 
  • अब उस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसमें लिखा है - सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी (HOS) के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करें। अब उन्हें यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग-इन करना होगा।
  • अब विस्तृत आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें 
  • आखिर में एचबीएसई कक्षा 10, 12 पूरक परीक्षा फॉर्म जमा करें।

जानिए कब जारी हुए थे रिजल्‍ट 
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम 2022, 15 जून को घोषित किया गया था। जबकि कक्षा 10 का परिणाम 17 जून 2022 को घोषित किया गया था। हरियाणा बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम में उत्तीर्ण प्रतिशत 87.08 प्रतिशत दर्ज किया गया, जबकि कक्षा 10 का उत्तीर्ण प्रतिशत 73.18% दर्ज किया गया है।
 

अगली खबर