अपराजिता शर्मा ने साल 2017 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 40 वीं रैंक हासिल की है। बनारस की रहने वाली अपराजिता शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं से की है। इसके बाद वो रांची चली गईं। रांची से उन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन पूरा किया। साल 2013 में ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद अपराजिता प्राइवेट जॉब करने लगीं। प्राइवेट जॉब के दौरान उन्हें जबलपुर और मुंबई जैसी जगहों पर रहने का मौका मिला।
अपराजिता शर्मा ने बताया जब वो 8 या 9 साल की थी तब उनके नानाजी उन्हें देखकर अक्सर कहा करते थे कि उनकी ये बेटी अफसर बनेंगी। ऐसे में अपराजिता को ये नहीं पता था कि वो अफसर बनेंगी या नहीं लेकिन ये पता था कि यूपीएससी जैसी एक चीज है जिसे हम क्रैक कर लें तो बड़े आदमी बना सकते हैं। इसी बीच वो ग्रैजुएशन पूरा करने के बाद प्राइवेट जॉब करना शुरू कर दिया। जॉब के दौरान उनकी पोस्टिंग अमेठी में हुई।
जहां वो अपनी कंपनी में इकलौती लड़की थीं। कंपनी में दूसरे विभाग में भी एक भी लड़की नहीं थी। ऐसे में एक बार फिर से अपराजिता के मन में यूपीएससी को लेकर ख्याल आया। इस बार उन्होंने फैसला लिया कि वो जॉब से रिजाइन लेंगी और यूपीएससी की तैयारी शुरू करेंगी।
अपराजिता के मुताबिक तीन चरण में होने वाले इस परीक्षा की तैयारी अलग अलग करने के बजाए एक साथ करें। क्योंकि कई बार तीनों परीक्षा के बीच काफी कम समय होता है। ऐसे में जब भी तैयारी करें एक साथ करें। इस परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे पहले अपने बेसिक को मजबूत बनाए। इसके लिए 10वीं तक के किताब की मदद ले सकते हैं। अपने समय को ध्यान में रखते हुए 6वीं से लेकर 10वीं तक के किताब को पढ़ सकते हैं।
यूपीएससी के पैटर्न को समझने के लिए सबसे पहले सिलेबस को अच्छी तरह से पढ़ लें। स्मार्ट हार्ड वर्क के साथ पढ़ाई करें तो इस परीक्षा को क्रैक करना मुश्किल नहीं है। लोग कई बार सिलेबस को सही तरीके से समझ नहीं पाते है। ऐसे में समय को ध्यान में रखते हुए सभी टॉपिक को पढ़ें। इस परीक्षा में करेंट अफेयर्स की बात करें तो न्यूज पढ़ें। इसके लिए अखबार या फिर न्यूज हमेशा देखते रहें।