सिविल सर्विस की परीक्षा में हर साल लाखों कैंडिडेट्स शामिल होते हैं। लेकिन सफलता गिने-चुने लोगों को ही मिलती है। कैंडिडेट्स के मुताबिक मुश्किल परीक्षा की तैयारी के लिए स्ट्रेटजी बेहद खास होनी चाहिए। क्योंकी तीन चरण में होने वाले इस परीक्षा में अलग अलग तरीके से सवाल किए जाते हैं। कई बार लोग प्रीलिम्स और मेन्स को आसानी से क्लीयर कर लेते हैं लेकिर इंटरव्यू में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में समीर सौरभ ने बताया कि इंटरव्यू में किन बातों पर खास ध्यान देना चाहिए।
साल 2018 में सिविल सर्विस की परीक्षा में 32वीं रैंक हासिल करने वाले समीर सौरभ इससे पहले भी यूपीएससी में सफलता हासिल कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने यूपीएससी में 142वीं रैंक हासिल की थी। इस रैंक के तहत उन्हें आईपीएस मिला था। ऐसे में उन्होंने दोबारा से अपने रैंक सुधारने के लिए परीक्षा दी और उन्हें सफलता हासिल हुई।
बता दें कि समीर ने अपने पर्सनालिटी टेस्ट के स्कोर को 149 से 179 नम्बर तक इम्प्रूव किया है। ऐसे में उन्होंने वीडियो के जरिए बताया कि इंटरव्यू की तैयारी किस तरह करनी चाहिए।