IBPS SO Prelims Result 2021: घोषित हुए आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट, यहां करें चेक

एजुकेशन
नीलाक्ष सिंह
Updated Jan 18, 2022 | 17:34 IST

IBPS SO Prelims Result 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं...

ibps so result, ibps so result 2021, ibps so prelims result,
आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परिणाम 2021 जारी(i-stock) 
मुख्य बातें
  • आईबीपीएस एसओ परिणाम 2021 की घोषणा कर दी गई है।
  • उम्मीदवार ibps.in व यहां मौजूद डायरेक्ट लिंक से परिणाम चेक कर सकते हैं।
  • लॉग इन के लिए पंजीकरण/रोल नंबर और जन्म तिथि की होगी जरूरत

IBPS SO Prelims Result 2021: Institute of Banking Personnel Selection (IBPS)  Specialist Officer (SO) preliminary exam 2021 result जारी हो गया है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। उम्मीदवार आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

ibps official website  - https://ibps.in/

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) ने विशेषज्ञ अधिकारी (एसओ) प्रारंभिक परीक्षा 2021 का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने लॉगिन विवरण का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट ibps.in से अपना परिणाम देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

IBPS SO ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 2021 26 दिसंबर को आयोजित की गई थी। CRP SPL-XI के तहत कुल 1828 SO रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है। इनमें आईटी अधिकारी (स्केल- I), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल I), राजभाषा अधिकारी (स्केल I), विधि अधिकारी (स्केल I), मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी (स्केल I), और विपणन अधिकारी (स्केल I) सहित पद शामिल हैं।

Steps to check IBPS SO result 2021: ऐसे चेक करें आईबीपीएस एसओ परिणाम 2021

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं
  • SO Prelim result link (CRP SPL-XI) पर क्लिक करें
  • लॉग इन करने के लिए अपना पंजीकरण/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
  • आईबीपीएस क्लर्क परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।

direct link to check IBPS SO prelim result 2021

आवेदकों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा और उसके बाद साक्षात्कार के दौर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। योग्य के लिए मुख्य परीक्षा के संबंध में नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा।

अगली खबर