CA Inter Result 2021: Institute of Chartered Accountants of India ने CA inter exam 2021 result जारी कर दिया है। उम्मीदवार इन वेबसाइट्स icaiexam.icai.org, caresult.icai.org, icai.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
टॉपर के नाम
इस साल ICAI CA Inter ओल्ड - जुलाई सेशन की टॉपर मुंबई की Priti Nandan Kamat हैं, जिन्होंने 55.53 फीसदी अंक हासिल किए। इसी तरह, ICAI CA Inter न्यू कोर्स के टॉपर अर्जुन मेहरा हैं, जिन्होंने 84.25 फीसदी अंक हासिल किए।
इंटरमीडिएट (ओल्ड व न्यू कोर्स) परीक्षा के उम्मीदवार अपना परिणाम ई-मेल पते के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं। सुविधा का लाभ उठाने के लिए, उम्मीदवारों को वेबसाइट icaiexam.icai.org पर अपने अनुरोध दर्ज करने होंगे। अपने अनुरोध दर्ज करने वाले सभी लोगों को उनके परिणाम ई-मेल के माध्यम से पंजीकृत ई-मेल पते पर तुरंत उपलब्ध कराए जाएंगे।
आईसीएआई सीए परिणाम देखने के लिए, उम्मीदवारों को अपने पंजीकरण नंबर या पिन नंबर के साथ अपना रोल नंबर दर्ज करने की आवश्यकता होगी।
How To Check ICAI CA inter result 2021 Stepwise: आईसीएआई सीए परिणाम 2021, ऐसे चेक करें
उम्मीदवार CA inter result 2021 देखने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स फॉलो करें-
इससे पहले Institute of Chartered Accountants of India ने 17 सितंबर को ट्वीट कर यह जानकारी दी थी, कि CA inter exam 2021 result की घोषणा 19 सितंबर की शाम या 20 सितंबर की सुबह तक की जा सकती है।
बता दें, Chartered Accountants Intermediate Examination (Old course & New Course) जुलाई, 2021 में आयोजित की गई थी।