ICSE 10th Results 2022 How to Check through SMS and DigiLocker: इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल एग्जामिनेशन ICSE, कक्षा 10वीं के छात्रों का रिजल्ट को लेकर इंतजार आज यानि 17 जुलाई 2022 को खत्म हो गया है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE), ICSE कक्षा 10वीं के परिणाम 2022 जारी कर दिए हैं। CISCE की आधिकारिक घोषणा के अनुसार रिजल्ट शाम 5 बजे जारी किया गया। सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट- cisce.org, results.cisce.org पर अपने सीआईएससीई 10वीं सेमेस्टर 2 परिणाम 2022 चेक कर सकते हैं।
How to Check ICSE Result 2022 through SMS
छात्र SMS सर्विस के माध्यम से सीधे मोबाइल फोन पर अपने ICSE 10वीं के स्कोर चेक कर सकते हैं। SMS के माध्यम से ICSE 2022 परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को दिए गए तरीके से अपनी बोर्ड आईडी टाइप करनी होगी - ICSE 1234567 (सात अंकों की आईडी) और इसे - 09248082883 पर भेजें। कुछ ही समय में आपके मोबाइल नंबर पर रिजल्ट भेज दिया जाएगा।
Read More- जारी होने वाला है आईसीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, यहां जानें पासिंग परसेंटेज
How to Check ICSE Result 2022 through DigiLocker
एक बार CISCE कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद सभी छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करने की सलाह दी जाती है-
CISCE सेमेस्टर 2 बोर्ड परीक्षा 2022 मई से जून के महीने में आयोजित की गई थी। एक तरफ जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 20 मई को समाप्त हुई थी, वहीं आईएससी 12वीं के लिए अंतिम परीक्षा 13 जून को आयोजित की गई थी।
Read More- आज इस समय जारी होगा आईसीएसई 10वीं का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
बता दें CISCE बोर्ड ने इस साल CBSE की तरह ही परीक्षा दो टर्म में आयोजित की थी। वहीं छात्रों को बता दें कि आईसीएसई का फाइनल रिजल्ट दोनों सेमेस्टर का रिजल्ट कंपाइल करने के बाद घोषित किया जाएगा।