IGNOU PhD 2021 Result: एनटीए ने जारी किया इग्‍नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा का परिणाम, यहां चेक करें डायरेक्‍ट लिंक

IGNOU Ph.D.-2021 entrance examination results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IGNOU Ph.D.-2021 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। इसे आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है।

IGNOU Ph.D 2021 entrance examination results
IGNOU Ph.D 2021 entrance examination results 
मुख्य बातें
  • सीबीटी मोड में आयोजित हुई थी परीक्षा
  • 24 फरवरी को आयोजित किए गए थे एग्‍जाम
  • देशभर के 30 शहरों में हुए थे एग्‍जाम

IGNOU Ph.D 2021 entrance examination results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने IGNOU Ph.D.-2021 प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे अपना परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.ac.in पर देख सकते हैं। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने पीएचडी 2021 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी को किया था। 

परीक्षा देश भर के 30 शहरों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित हुई थी। परीक्षा के लिए कुल 18687 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 9196 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड के माध्यम से या अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से अपना स्कोर कार्ड देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें स्कोर कार्ड

  • रिजल्‍ट चेक करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) की आधिकारिक वेबसाइट ignou.nta.nic.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर, लिंक स्कोर कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
  • अपने लॉग इन विवरण की डिटेल्‍स भरें और सबमिट करें।
  • स्कोर कार्ड की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Check direct link of IGNOU Ph.D.-2021 Entrance Examination Results

जानिए कितने उम्‍मीदवार हुए थे शामिल 
इग्नू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2021-22 के लिए लगभग 18,687 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया।  जिनमें 7,612 सामान्य उम्मीदवार, 4,881 ओबीसी, एनसीएल, 2,649 एससी, 1,036 एसटी, 2,216 सामान्य पीडब्ल्यूडी और 293 पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार शामिल थे। परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल उम्मीदवारों में से केवल 9,196 ही उपस्थित हुए थे। 

अगली खबर