IGNOU TEE Admit Card 2021: इग्‍नू ने टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, इस तरह से डाउनलोड करें हॉल टिकट

IGNOU TEE Admit Card 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसे आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।

IGNOU TEE Admit Card 2021
IGNOU TEE Admit Card 2021 
मुख्य बातें
  • 4 मार्च से होगी परीक्षा की शुरुआत
  • 11 अप्रैल तक चलेंगे पेपर
  • हॉल टिकट में गलती मिलने पर कराएं सुधार

IGNOU TEE Admit Card 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू ने 28 फरवरी, 2022 को टीईई परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन के लिए है। उम्मीदवार अब टीईई हॉल टिकट संस्‍थान के आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।
इग्नू दिसंबर 2021-22 परीक्षा की शुरुआत  4 मार्च, 2022 से होगी। परीक्षा 11 अप्रैल, 202 को समाप्त होगी। 

इन पेपरों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इग्‍नू की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही अपना नामांकन नंबर का उपयोग करके लॉगइन करना होगा। इसके बाद वे हॉल टिकट डाउनलोड कर सकेंगे। 

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका 

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, 'हॉल टिकट दिसंबर टर्म एंड एग्जामिनेशन 2021' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • वैकल्पिक रूप से, उम्मीदवार यहां दिए गए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं - इग्नू हॉल टिकट 2021-22।
  • अपना नामांकन नंबर दर्ज करें और अपना कार्यक्रम चुनें।
  • आपका इग्नू दिसंबर टीईई प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
  • भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंटआउट रखें।

Direct link to download admit card

सुधार का भी मौका 
इग्नू दिसंबर टीईई 2021 हॉल टिकट में अगर किसी उम्‍मीदवार को कोई भी स्‍पेलिंग मिस्‍टेक या अन्‍य गलती मिलती है तो वे इसमें सुधार करा सकते हैं। उम्मीदवारों को इसे तुरंत ठीक करने के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए। इससे पहले, दिसंबर टीईई 20 जनवरी से 23 फरवरी तक आयोजित होने वाली थी, मगर कोविड -19 महामारी के कारण परीक्षा को टाल दिया गया था।

अगली खबर