IPS Navniet Sekera Success story: उत्तर प्रदेश पुलिस के आईजी (IG) नवनीत सिकेरा कहते हैं कि मन में साहस, सर पे बड़ों का आशीर्वाद हो तो कोई आपका बाल भी बांका नहीं कर सकता। कभी भी लोग आपके बारे में टिप्पणी करें तो घबराना मत, बस यह बात याद रखना कि हर खेल में दर्शक शोर मचाते हैं, खिलाड़ी नहीं।
उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव के रहने वाले नवनीत सिकेरा आईपीएस हैं। उनकी कहानी हजारों-लाखों युवाओं को प्रेरित करने वाली है। जिस शख्स कोअंग्रेजी ना आने की वजह से कानपुर के एक कॉलेज का फॉर्म नहीं मिला था, उसने आईपीएस बनकर एक अलग मिसाल पेश कर दी। आईआईटी और GMAT जैसा एग्जाम क्रैक करने वाले नवनीत ने दिखा दिया कि सफलता किसी के दम पर नहीं, अपनी मेहनत और लगन से हासिल की।
आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाले नवनीत ने आईपीएस बनने की तब ठानी जब एक पुलिसवाले ने उनके पिता के साथ बुरा व्यवहार किया था। उसी दिन उन्होंने ठान लिया था कि वह अब पुलिस में ही जाएंगे। आज नवनीत सिकेरा युवाओं को मेहनत करने और आगे बढने के लिए प्रेरित करते हैं। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं।
वह ट्विटर पर युवाओं के लिए टिप्स शेयर करते रहते हैं। उनके इन प्रेरक वाक्यों ने हजारों युवाओं को सफलता का मार्ग दिखाया है। आइये एक नजर डालते हैं उन वाक्यों पर-
बता दें कि उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी मशहूर नवनीत सिकेरा ने पहले ही प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा पास की। वह मेरठ के एसएसपी भी रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और यहां आने वाली शिकायतों पर बखूबी एक्शन लेते हैं।