JPSC Civil Services Exam 2021: जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का शिड्यूल जारी

JPSC Civil Services Exam 2021: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 आयोजित करने के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

 jpsc civil services exam date, jpsc civil services exam, जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021
JPSC Civil Services Exam 2021 के लिए शिड्यूल जारी (i-stock) 
मुख्य बातें
  • झारखंड लोक सेवा आयोग ने संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का शिड्यूल जारी कर दिया है।
  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in या नीचे दिए गए लिंक से शिड्यूल चेक कर सकते हैं।
  • परीक्षा दो पालियों में होगी, इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं।

JPSC Civil Services Exam 2021: Jharkhand Public Service Commission (JPSC) ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 20121 आयोजित करने के लिए अधिसूचना प्रकाशित की है। सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 19 सितंबर को होने वाली राज्य संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का विवरण जारी कर दिया है। जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड 4 सितंबर को जारी होंगे। उम्मीदवार दोपहर 12 बजे से जेपीएससी पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डालने की जरूरत होगी। 

उम्मीदवारों का सूचित किया जाता है कि यह एडमिड कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे।

ऐसे देखें नोटिफिकेशन

  1. उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं।
  2. यहां होम पेज पर Latest Recruitments/Openings नाम के बॉक्स में (Advt. No.01/2021) पर क्लिक करें।
  3. फिर  Press Release,instructions and Self Declaration form dtd. 01-09-2021 पर क्लिक करें, आधिकारिक पीडीएफ खुल जाएगी।
  4. आप चाहें तो सीधे लिंक के जरिये भी नोटिफिकेशन देख सकते हैं - JPSC Civil Services Exam 2021 Notification

जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा

यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा के माध्यम से कुल 252 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए प्रक्रिया चलेगी। कुल रिक्तियों में से 44 रिक्तियां डिप्टी कलेक्टर पद के लिए, 40 पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए, 16 जिला समन्वयक पद के लिए, 2-2 जेल अधीक्षक और सहायक निदेशक पद के लिए, 65 सहायक नगर आयुक्त पद के लिए, 41 झारखंड शिक्षा सेवा II के लिए हैं। 10 जूनियर रजिस्ट्रार पद के लिए, 6 सहायक रजिस्ट्रार पद के लिए, 9 योजना अधिकारी पद के लिए और 17 प्रोबेशन ऑफिसर पद के लिए निर्धारित हैं।

अगली खबर