Lala Lajpat Rai Birth Anniversary: लाल लाजपत राय के ये विचार बदल सकते हैं आपकी जिंदगी

शेर-ए-पंजाब और पंजाब केसरी के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज (28 जनवरी) जयंती है। इस मौके पर हम आपको रूबरू करा रहे हैं उनके विचारों से।

Lala Lajpat Rai Birth Anniversary
Lala Lajpat Rai Birth Anniversary 

Lala Lajpat Rai Birth Anniversary: शेर-ए-पंजाब और पंजाब केसरी के नाम से मशहूर स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की आज (28 जनवरी) जयंती है। लाला लाजपत राय ने साईमन कमीशन का विरोध किया था और इस दौरान अंग्रेजों ने उन पर लाठियां बरसाई थीं। लाला लाजपत राय ने कहा था कि मेरे शरीर पर लाठी की एक एक चोट अंग्रेजो के साम्राज्य के ताबूत की कील बनेगी। हालांकि अंग्रेजों की इस क्रूरता ने उनकी जान ले ली थी लेकिन उसके बाद उनके विचारों की चिंगारी ने भयंकर रूप लिया और अंग्रेज भागने को मजबूर हुए। 28 जनवरी 1865 को पैदा हुए राय साहब का निधन 17 नवम्बर 1928 को लाहौर में हुआ था। इस मौके पर हम आपको रूबरू करा रहे हैं उनके विचारों से।

Lala Lajpat Rai Best Inspirational Quotes in hindi:

- पराजय और असफलता कभी कभी विजय की ओर बढ़ने के लिए जरुरी कदम होते है। 

- इंसान को सत्य की उपासना करते हुए सांसारिक लाभ पाने की चिंदा किए बिना साहसी और ईमानदार होना चाहिए। 

- पूरी निष्ठा और ईमानदारी से शांतिपूर्ण साधनों के जरिये उद्देश्य को पूरा करने को ही अहिंसा कहा जाता है।

- अगर सार्वजनिक जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरुरी है वरना प्रगति के रास्ते में बाधा आ जाएगी। 

- देशभक्ति का निर्माण हमेसा न्याय और सत्य की दृढ़ चट्टान पर ही किया जा सकता है। 

- एक हिन्दू के लिये नारी लक्ष्मी, सरस्वती और शक्ति का मिला -जुला रूप होती है अर्थात वह उस सबका आधार है जो सुन्दर, वांछनीय और शक्ति की ओर उन्मुखकारक है। 

- भले ही आजादी हमें प्यारी हो लेकिन इसके पाने का मार्ग बहुत ही लम्बा और कष्टकारी है। 

- कष्ट उठाना तो हमारी लक्षण है लेकिन सत्य की खातिर कष्टों से बचना कायरता पूर्ण है।

- वास्तविक मुक्ति दुखों से निर्धनता से, बीमारी से, हर प्रका की अज्ञानता से और दासता से स्वतंत्रता प्राप्त करने में निहित है। 

Lala Lajpat Rai quotes In English: 

- The Government which attacks its own innocent subjects has no claim to be called a civilized government. Bear in mind, such a government does not survive long. I declare that the blows struck at me will be the last nails in the coffin of the British rule in India.

- Proceeds from the qualities that man by grace and not others. 

- I always believed that my silence on several topics will be an advantage in the long run. 

- Defeat and failure are sometimes necessary steps of victory.

- The shots that hit me are the last nails to the coffin of British rule in India.

- I always believed that my silence on several topics will be an advantage in the long run.

अगली खबर